Friday, November 21, 2025
20 C
Surat

आर्थिक तंगी से हैं परेशान? चैत्र माह में करें तुलसी के ये खास उपाय; धन लाभ के खुलेंगे सारे मार्ग, हो जाएंगे मालामाल!


Last Updated:

Chaitra Tulsi Poojan: चैत्र माह हिंदू कैलेंडर का पहला महीना है, जिसमें तुलसी पूजा का विशेष महत्व होता है. तुलसी के पूजन और खास उपायों से वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है, आर्थिक तंगी दूर होती है और मां लक्ष्मी की कृप…और पढ़ें

X

चैत्र

चैत्र माह तुलसी उपाय 

हाइलाइट्स

  • चैत्र माह में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है.
  • तुलसी की पूजा से वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं.
  • आर्थिक तंगी दूर करने के लिए तुलसी को कच्चा दूध अर्पित करें.

उज्जैन. हिंदू कैलेंडर में चैत्र माह का बहुत खास महत्व होता है. हिंदू धर्म में चैत्र का महीना नए साल के रूप में मनाया जाता है यानी चैत्र माह हिंदू कैलेंडर का पहला महीना होता है. इस माह से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. यह महीना होली के बाद शुरू हो जाता है. इस बार चैत्र माह 15 मार्च से शुरू हो रहा है और इसका समापन 12 अप्रैल को होगा.

ज्योतिष के अनुसार, चैत्र माह में सूर्य अपनी उच्च राशि यानी मेष में प्रवेश करता है. चैत्र का महीना भक्ति और संयम का माना गया है, जिसमें सेहत संबंधी बदलाव भी बहुत होते हैं. साथ ही इस अवधि में तुलसी की पूजा-अर्चना द्वारा आप जीवन में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से कि चैत्र माह में किस प्रकार तुलसी जी की सेवा कर सकते हैं.

जरूर करे चैत्र माह मे यह तुलसी के उपाय 
वैवाहिक जीवन:
 चैत्र माह में तुलसी की पूजा करने के साथा मां तुलसी को सोलाह श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करना चाहिए. कुछ समय बाद इन सभी वस्तुओं को किसी सुहागिन महिलाओं को दान करें. मान्यता है कि ऐसा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती है.

आर्थिक तंगी: आर्थिक तंगी और धन लाभ के लिए चैत्र माह में तुलसी की पूजा के दौरान कच्चा दूध अर्पित करें. साथ ही तुलसी जी के मंत्र और तुलसी नामाष्टक मंत्र का जाप करें. उसके बाद देसी घी का दीपकर जलाकर आरती करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है और धन लाभ के मार्ग खुलते हैं.

घी का दीपक:
 चैत्र माह में गुरुवार के दिन सुबह स्नान कर मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने व्यक्ति को जीवन की से सभी दुख और संकटों से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

जरूर करे उन मंत्रो का जाप

देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः
नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये।।
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।
लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।
तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।

homedharm

आर्थिक तंगी से हैं परेशान? चैत्र में करें ये खास उपाय, धन लाभ के खुलेंगे मार्ग

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

Topics

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img