Last Updated:
लखनऊ में ‘रैप एंड रोल’ सिकंदराबाद चौराहे पर स्थित है और इसका कबाब पराठा और वेज बिरयानी बेहद मशहूर हैं. यहां का अनोखा स्वाद और साफ-सफाई इसे खास बनाते हैं.

कबाब पराठा
हाइलाइट्स
- लखनऊ में ‘रैप एंड रोल’ का कबाब पराठा मशहूर है.
- वेज बिरयानी और अंडा रोल भी लोकप्रिय हैं.
- साफ-सफाई और अनोखा स्वाद इसे खास बनाते हैं.
लखनऊ: स्वाद के शौकीनों के लिए ‘रैप एंड रोल’ एक खास जगह बन चुकी है. सिकंदराबाद चौराहे से सप्रू मार्ग जाने वाली सड़क पर स्थित इस दुकान का कबाब पराठा पूरे शहर में अपनी खास पहचान बना चुका है. यहां का अनोखा स्वाद लखनऊ के किसी और ठिकाने पर नहीं मिलता. इसके अलावा वेज बिरयानी और अंडा रोल भी यहां के सबसे मशहूर आइटम्स में से हैं. दिनभर यहां खाने-पीने वालों की भीड़ लगी रहती है, जो इसकी लोकप्रियता को साबित करता है.
वेज बिरयानी बनी लोगों की पहली पसंद
रैप एंड रोल की खासियत सिर्फ कबाब पराठा ही नहीं, बल्कि यहां की वेज बिरयानी भी लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय है. यहां आने वाले ग्राहक बिना इस बिरयानी का स्वाद लिए नहीं जाते. साफ-सफाई और बेहतरीन मसालों के सही संतुलन के कारण इसका स्वाद लाजवाब होता है.
ग्राहक क्या कहते हैं?
रैप एंड रोल की बिरयानी का मजा ले रहे अंशु, जो नेशनल पीजी कॉलेज के छात्र हैं, बताते हैं, “मैं जब भी कॉलेज से छुट्टी पाता हूं, यहां की बिरयानी जरूर खाने आता हूं. इसका स्वाद बेहतरीन होता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें ज्यादा तेल-मसाले नहीं होते, जिससे यह स्वास्थ्य के लिए भी सही रहती है’.
कबाब पराठा खाना नहीं भूलते
वहीं, उनके दोस्त हिमांशु का कहना है, “हम अक्सर दोस्तों के साथ यहां आते हैं और वेज बिरयानी व कबाब पराठा खाना नहीं भूलते. यह जगह सच में लखनऊ के बेहतरीन फूड जॉइंट्स में से एक है.”अगर आप लखनऊ में बेहतरीन स्ट्रीट फूड का मजा लेना चाहते हैं, तो ‘रैप एंड रोल’ जरूर ट्राई करें!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-rap-and-roll-kebab-paratha-and-veg-biryani-food-lovers-choice-local18-9125664.html