Tuesday, October 7, 2025
28 C
Surat

दिल्ली में सजेगी मुशायरे की महफिल! जावेद अख्तर समेत तमाम दिग्गज करेंगे शिरकत, नोट कर लें तारीख


Last Updated:

Shankar-Shad Mushaira: 5 अप्रैल को दिल्ली के मॉडर्न स्कूल में शंकर-शाद मुशायरा का 56वां संस्करण आयोजित होगा. जावेद अख्तर समेत कई मशहूर शायर शिरकत करेंगे. यह आयोजन युवाओं के लिए भी खास होगा.

दिल्ली में सजेगी मुशायरे की महफिल! जावेद अख्तर समेत तमाम दिग्गज करेंगे शिरकत..

दिल्ली में सजेगी मुशायरे की महफिल! जावेद अख्तर समेत कई दिग्गज शायरों की होगी शिरकत.

हाइलाइट्स

  • 5 अप्रैल को दिल्ली में शंकर-शाद मुशायरा का आयोजन होगा.
  • जावेद अख्तर समेत कई मशहूर शायर शिरकत करेंगे.
  • युवाओं के लिए शायरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.

नई दिल्ली: अगर आपको शेर-ओ-शायरी और मुशायरे का शौक है, तो 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले सबसे बड़े मुशायरे में जरूर जाएं. इस खास शाम में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर समेत कई दिग्गज शायर शिरकत करेंगे.
शंकर लाल मुरलीधर मेमोरियल सोसाइटी और डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तत्वावधान में 5 अप्रैल को बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल में शंकर-शाद मुशायरा के 56वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. उर्दू शायरी से सजी इस शाम को यादगार बनाने के लिए देशभर के मशहूर कवि और शायर एक मंच पर नजर आएंगे
इस मुशायरे की मेजबानी इकबाल अशर करेंगे, जबकि मंच की शोभा बढ़ाने के लिए जावेद अख्तर, वसीम बरेलवी, अज़हर इकबाल, नोमान शौक़, गौहर रज़ा, पॉपुलर मेरठी, शबीना अदीब, खुशबीर सिंह शाद, अलीना इतरत, नुसरत मेहदी और शीन काफ निज़ाम जैसे दिग्गज शायर मौजूद रहेंगे. यह आयोजन दिल्लीवासियों की शाम को यादगार बना देगा.

युवाओं के लिए शानदार मौका
इस आयोजन की एक और खासियत यह है कि युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सोसाइटी ने शंकर-शाद शायरी प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता में इच्छुक कवि अपनी मौलिक रचनाएं प्रस्तुत कर सकते हैं. प्रतियोगिता में चुने गए विजेताओं को इवेंट के दौरान मंच पर सम्मानित भी किया जाएगा.

1954 में हुई थी शुरुआत
देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित इस मुशायरे की शुरुआत 1954 में हुई थी. यह जानकर आपको हैरानी होगी कि शंकर-शाद मुशायरा, दिल्ली का सबसे लंबे समय तक चलने वाला मुशायरा बन चुका है. अगर आप भी इस ऐतिहासिक इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो 5 अप्रैल को शाम 7:00 बजे बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल पहुंचकर इस अनूठे मुशायरे का लुत्फ उठा सकते हैं.

homelifestyle

दिल्ली में सजेगी मुशायरे की महफिल! जावेद अख्तर समेत तमाम दिग्गज करेंगे शिरकत..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-delhi-mushaira-2025-javed-akhtar-shankar-shad-poetry-event-local18-9129689.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img