Last Updated:
अगर आप अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक वेकेशन का प्लान बना रहे हैं तो इस बार कुछ हटकर डेस्टिनेशन चुनें. दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जो दिल के आकार की हैं. अधिकतर लोग इनके बारे में नहीं जानते इसलिए यहां भीड़ नहीं र…और पढ़ें

अमेरिका के अरिजोना में बने एंटेलोप कैन्यन में कई जगह पर दिल की आकृति दिखती है (Image-Canva)
Heart shape places in the world: दुनिया में कई अजीबोगरीब जगहें हैं जो अपनी खासियत के लिए मशहूर हैं. टूरिस्ट भी दूर-दूर से इन जगहों को देखने के लिए पहुंचते हैं. कई जगहें अपने त्योहारों के लिए तो कुछ अपने इतिहास के लिए पॉपुलर हैं. लेकिन इस धरती पर ऐसे भी कई टूरिस्ट पॉइंट हैं जो अपनी शेप के लिए जाने जाते हैं. दुनिया में ऐसे कई आईलैंड और झीलें हैं जो दिल की शेप की हैं. इन जगहों पर कपल्स रोमांटिक वेकेशन बिता सकते हैं.
कोरल से बनी चट्टान
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में ग्रेट बैरियर रीफ में एक खूबसूरत दिल के आकार की चट्टान बनी हुई है. इसे हार्ट रीफ कहते हैं. यह कोरल से बनी है. नीले समुद्र के बीच यह चट्टान बेहद खूबसूरत लगती है. यहां नाव से पहुंचा जा सकता है. यह जगह एयरली बीच से 78 किलोमीटर दूर है. ग्रेट बैरियर रीफ में लगभग 3 हजार रीफ यानी कोरल से बनी चट्टानें हैं.
हटकर है क्रोएशिया का आईलैंड
क्रोएशिया यूरोप में एक देश है जो अपनी सुंदरता के लिए दुनियाभर में मशहूर है. लेकिन यहां एक खास तरह का आईलैंड है जिसकी चर्चा हमेशा होती है. यहां गेलसनजक नाम का आइलैंड है जो दिल के आकार का है. इसे लवर आईलैंड के नाम से भी जाना जाता है. यह बेहद छोटा आईलैंड है. इसी तरह फिजी में भी दिल की शेप का आईलैंड है जिसे तवरुआ कहते हैं. इस पर एक प्राइवेट रिजॉर्ट है जो 25 एकड़ में फैला हुआ है.
ऐसी झीलें नहीं देखी होंगी
जापान के होक्काइडो के घने जंगलों में एक बहुत पुरानी लेक है जिसका नाम टोयोनी है. इसकी शेप भी दिल जैसी है. लोग यहां हाइकिंग करके पहुंचते हैं. चारों तरफ ऊंचे घने पेड़ों के बीच यह झील बहुत सुंदर लगती है. यह लोगों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट है. इसी तरह कनाडा में भी हार्ट लेक नाम की झील है जो हूबहू इसी शेप की है. लोग यहां ट्रेकिंग करते हैं. सर्दी में यह झील जम जाती है. इसके अलावा इटली की स्कैनो झील भी बेहद खूबसूरत है. यह 3 हजार साल पुरानी झील है. इसमें लोग फिशिंग और स्विमिंग का मजा ले सकते हैं.
भारत में भी दिल के आकार की झील
भारत के केरल में वायनाड नाम की जगह है जो एक हिल स्टेशन है. यहां चेम्ब्रा नाम की लेक है जो हार्ट शेप है. यहां कई लोकल लोग घूमने आते हैं. यहां घूमने का बेस्ट समय सितंबर से मार्च के बीच है. यह झील कभी सूखती नहीं है. इस झील के आसपास कई झरने भी हैं जो आपकी वेकेशन को यादगार बना देंगे. यह लोकेशन प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-incredible-places-around-the-world-that-are-shaped-like-heart-how-to-plan-for-it-why-it-is-romantic-and-perfect-for-photoshoot-9130070.html