Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

गुलाब की खुशबू…मलाईदार टेक्सचर..आहहह, बेहद लाजवाब है पुष्कर की गुलकंद लस्सी का स्वाद


Last Updated:

पुष्कर में मिलने वाली लस्सी का स्वाद बेहद ही अलग होता है. इसे आपने एक बार चख लिया, तो आप हमेशा के लिए भूल नहीं पाएंगे. पुष्कर के वराह घाट के बाहर लस्सी की स्टॉल लगाने वाले संजय ने बताया, कि पुष्कर की गुलकंद लस्…और पढ़ें

X

पुष्कर

पुष्कर की प्रसिद्ध गुलकंद लस्सी

हाइलाइट्स

  • पुष्कर की गुलकंद लस्सी भारतीय और विदेशी पर्यटकों में लोकप्रिय है
  • गुलकंद लस्सी मिट्टी के कुल्हड़ में परोसी जाती है
  • पुष्कर की गुलकंद लस्सी की कीमत 70 रुपए प्रति ग्लास से शुरू होती है

अजमेर:- राजस्थान का पुष्कर सिर्फ ब्रह्मा मंदिर और पुष्कर मेले के लिए ही नहीं, बल्कि अपने खास खानपान के लिए भी मशहूर है. यहां पर बनाई जाने वाली गुलकंद लस्सी का एक अलग ही स्वाद है. इसे खासतौर पर मिट्टी के कुल्हड़ में परोसा जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. इसे आपने एक बार चख लिया तो भूलना मुश्किल हो जाएगा. इसकी मिठास, गुलाब के फूलों की खुशबू इसे और भी शानदार बना देती है.

गुलकंद की खुशबू बनाती है खास
पुष्कर के वराह घाट के बाहर लस्सी की स्टॉल लगाने वाले संजय ने बताया, कि पुष्कर की गुलकंद लस्सी न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है. इसकी अनोखी मिठास, मलाईदार टेक्सचर और गुलकंद की खुशबू इसे बेहद खास बनाती है. इस लस्सी का स्वाद लेने के लिए दूर-दूर से लोग पुष्कर आते हैं .

आंखों की रोशनी होती है तेज
संजय ने बताया कि पुष्कर का गुलाब दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां पर बनाई जाने वाली लस्सी में जो गुलकंद मिलाया जाता है वह पुष्कर के गुलाब के फूलों से तैयार किया जाता है. यहां का शुष्क और गर्म मौसम गुलाब के फूलों की खुशबू को और भी अधिक बढ़ा देता है. इस वजह से यहां का गुलकंद अधिक खुशबूदार और गुणकारी होता है . उन्होंने आगे बताया कि गुलकंद खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है .मिठाइयों और आयुर्वेदिक औषधियों में भी गुलकंद का प्रयोग किया जाता है

70 रुपए प्रति ग्लास से होती है शुरुआत
दुकानदार ने आगे बताया कि उनकी दुकान पर गुलकंद लस्सी के अलावा केसर पिस्ता लस्सी, मैंगो लस्सी, मावा लस्सी , खड़ी लस्सी ,मसाला लस्सी व कई फ्लेवर वाली लस्सी मिलती है . जिसकी शुरुआत 70 रुपए प्रति ग्लास से हो जाती है . रोजाना उनकी दुकान से 100 से 120 लस्सी के ग्लासों की खपत हो जाती है .

homelifestyle

गुलाब की खुशबू…मलाईदार टेक्सचर..आहहह, बेहद लाजवाब है पुष्कर की गुलकंद लस्सी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-taste-of-lassi-of-varahghat-in-pushkar-is-very-amazing-people-come-from-far-away-to-taste-it-local18-9123039.html

Hot this week

Health Tips: औषधीय गुणों का खजाना है ये हरा पत्ता, दिल और आंतों के लिए रामबाण

पीपल का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से...

Topics

How to prevent Diabetes|डायबिटीज से कैसे बचें

How to prevent Diabetes: भारत को डायबिटीज कैपिटल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img