Sunday, October 12, 2025
24 C
Surat

Chaitra Navratri 2025: अयोध्या में चैत्र रामनवमी पर भव्य उत्सव और नव वर्ष का स्वागत.


Last Updated:

अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के साथ धार्मिक आयोजन हो रहे हैं. चैत्र नवरात्रि और नव वर्ष पर रामकोट की परिक्रमा खास होगी. डॉक्टर अनिल मिश्रा ने घरों में दीप जलाने और उत्सव मनाने की अपील की है.

X

Ram

Ram Mandir

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के साथ धार्मिक आयोजन हो रहे हैं.
  • चैत्र नवरात्रि और नव वर्ष पर रामकोट की परिक्रमा खास होगी.
  • डॉक्टर अनिल मिश्रा ने घरों में दीप जलाने की अपील की है.

Chaitra Navratri 2025: अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं. रोज लाखों भक्त अयोध्या आकर राम लला और अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं. इसके साथ ही, नए उत्सव भी धूमधाम से मनाए जा रहे हैं.

चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो रही
इस बार हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रामकोट की परिक्रमा खास होगी. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने भक्तों से अपील की है कि वे अपने घरों में नव वर्ष का होर्डिंग लगाएं, रंगोली बनाएं और उत्सव मनाएं. इस दिन से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो रही है, जिससे नई पीढ़ी को हिंदू नव वर्ष की जानकारी मिलेगी.

चैत्र रामनवमी में श्रद्धालुओं को नव वर्ष से जोड़ना
इस बार रामकोट की परिक्रमा में विभिन्न पंथ और संप्रदाय के मंदिरों की झांकी निकाली जाएगी, जिसमें निषाद, धोबी और यादव मंदिर भी शामिल होंगे. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि चैत्र रामनवमी का उत्सव भव्यता से मनाया जाएगा. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर साधु संत रामकोट की परिक्रमा करेंगे और अयोध्या के विभिन्न मंदिरों की झांकी निकाली जाएगी. इस परंपरा से पूरे देश को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. साधु संतों ने इस बार समाज को संदेश देने का विचार किया है. गजेंद्र मंदिर पर पूजा के बाद परिक्रमा शुरू होगी. चैत्र रामनवमी में श्रद्धालुओं को नव वर्ष से जोड़ना, युवाओं को अयोध्या के साथ जोड़ना और समरसता का संदेश देना हर अयोध्या निवासी का कर्तव्य है.

चैत्र रामनवमी के मौके पर भाव विभोर
डॉक्टर अनिल मिश्रा ने अयोध्या के निवासियों से अपील की है कि वे हिंदू नव वर्ष के मौके पर अपने घरों में दीप जलाएं, पताका लगाएं, रंगोली बनाएं और नव वर्ष के बैनर लगाएं. इससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को लगेगा कि वे स्वागत के लिए तैयार हैं. इससे अयोध्या वासी और श्रद्धालु दोनों ही चैत्र रामनवमी के मौके पर भाव विभोर होंगे.

homedharm

Chaitra Navratri: हिंदू नव वर्ष की अयोध्या में शुरू हुई तैयारी

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img