Monday, October 13, 2025
33 C
Surat

Surya Grahan 2025: 29 मार्च 2025 का सूर्य ग्रहण, जानें ज्योतिषाचार्य की राय


Last Updated:

Surya Grahan 2025: आज 29 मार्च को साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा, जो दोपहर 2:30 से शाम 6:47 तक रहेगा. यह ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा, इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा.

Surya Grahan 2025: साल का आज पहला सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं दिखेगा

Surya Grahan 2025

हाइलाइट्स

  • आज 29 मार्च को साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा.
  • यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा.
  • ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा.

Surya Grahan 2025: सनातन धर्म में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आज 29 मार्च है और आज के दिन साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. सूर्य ग्रहण को धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, जबकि वैज्ञानिक दृष्टि से भी इसे महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, ग्रहण के दौरान कई सावधानियां बरतनी चाहिए. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आज दोपहर लगभग 2:30 बजे सूर्य ग्रहण शुरू होगा और शाम 6:47 बजे समाप्त होगा. ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल लगता है, लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

साल का आज पहला सूर्य ग्रहण
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य कौशल्या नंदन वर्धन के अनुसार, आज यानी 29 मार्च को दोपहर 2:20 बजे साल का पहला सूर्य ग्रहण शुरू होगा और शाम 6:45 बजे समाप्त होगा. हालांकि, इस सूर्य ग्रहण की भारत में कोई मान्यता नहीं है, न ही इसका कोई वेद या सूतक काल होगा. सामान्यतः ग्रहण लगने के 12 घंटे पहले सूतक काल लगता है, और इस दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता. ग्रहण के समय भगवान की भक्ति और भजन करना चाहिए. गर्भवती स्त्रियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. लेकिन, इस ग्रहण का कोई प्रभाव न तो राशिफल पर पड़ेगा और न ही किसी ग्रह पर. यह ग्रहण भारत में दिखाई भी नहीं देगा.

ग्रहण के दिन शनि अमावस्या भी है
कौशल्या नंदन वर्धन ने बताया कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आज ग्रहण के दिन शनि अमावस्या भी है. पितरों की आत्मा की शांति के लिए यह अच्छा अवसर है. इस दौरान स्नान, दान और ध्यान करने से अच्छे पुण्य मिलते हैं.

homeastro

Surya Grahan 2025: साल का आज पहला सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं दिखेगा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-solar-eclipse-sutak-period-not-valid-in-india-astrologer-local18-ws-d-9136675.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img