Wednesday, October 8, 2025
27 C
Surat

लाइफ में अच्छा वक्त शुरू होने से पहले मिलते हैं ये 8 संकेत, इन्हें भूलकर भी न करें नजरअंदाज


भगवान हमारी परीक्षा जरूर लेते हैं. वे किसी भी रूप में परीक्षा ले सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति की स्थिति क्या है उसका भाव कैसा है और उसका व्यक्तित्व कैसा है. भगवान की परीक्षा कब खत्म होती है इसके कुछ संकेत होते हैं. जब आपकी परीक्षा समाप्त होने वाली होती है तो आपको संकेत मिलने लगते हैं. अक्सर लोग परेशानियों से घबरा जाते हैं और धैर्य खो देते हैं लेकिन सच्चाई यह होती है कि उनकी परीक्षा का अंत होने वाला होता है. उन संकेतों के बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अर्जुन दीक्षित.

भगवान क्यों लेते हैं परीक्षा?
परीक्षा के दौरान भगवान अपने भक्तों को निखारते हैं. जब व्यक्ति इस परीक्षा से उभरता है तो उसका घमंड नष्ट हो जाता है और वह प्रभु के नाम में लीन हो जाता है. प्रभु तब उसे समाज कल्याण के लिए शक्ति प्रदान करते हैं.

अच्छा वकत शुरू होने से पहले मिलते हैं ये संकेत

धन के रास्ते खुलने लगते हैं: आपको बिना सोचे-समझे धन की प्राप्ति होने लगती है. अगर आपका पैसा कहीं अटका हुआ था तो वह मिल जाता है. लोग स्वयं आपकी आर्थिक सहायता करने लगते हैं.

अच्छी खबरें आने लगती हैं: परिवार, नौकरी, व्यवसाय या रिश्तेदारों से जुड़ी शुभ समाचार मिलने लगते हैं. नौकरी में नए ऑफर मिलने लगते हैं और व्यवसाय में भी फायदा होने लगता है.

ये भी पढ़ें- Pitra Dosh Upay: मिट्टी की एक गुल्लक दिलाएगी पितृ दोष से मुक्ति! बेहद सरल है ये उपाय

सपनों में देवी-देवताओं के दर्शन होते हैं: आपको बहुत ही सुंदर और मनमोहक देवी-देवताओं की झलक सपने में दिखाई देने लगती है.

बिना कारण आनंदित महसूस करने लगते हैं: बिना किसी वजह के आपका मन प्रसन्न और शांत रहने लगता है.

सहायता करने वाले लोग जीवन में आ जाते हैं: आपको ऐसे लोग मिलने लगते हैं जो आपकी समस्याओं का समाधान करते हैं चाहे वह स्वास्थ्य, नौकरी, या पारिवारिक समस्या हो.

परिवार में प्रेम बढ़ने लगता है: जिन रिश्तों में पहले दरार थी, वहां प्रेम और सामंजस्य बढ़ने लगता है. सास-बहू या अन्य पारिवारिक संबंधों में मधुरता आने लगती है.

ब्रह्म मुहूर्त में नींद खुलना: आपकी अपने आप अचानक सुबह नींद ब्रह्म मुहूर्त में खुलने लगेगी. अगर ऐसा होता है तो समझ जाइए आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: भूलकर भी घर की इस दिशा में बैठकर न करें भोजन, कंगाल हो जाएगा पूरा परिवार !

काली चींटियों का घर में आना: अगर आपके घर में अचानक काली चींटियां आ गईं हैं तो ये संकेत है आपकी परीक्षा समाप्त हो चुकी है. चीटियों का झुंड दीवार पर चढ़ता दिखे तो समझिए आप करियर में ग्रोथ करने वाले हैं.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img