Thursday, October 9, 2025
23.3 C
Surat

Rajgir Tourism: जंगल सफारी का मजा हो जाएगा दोगुना, राजगीर जाने पर जरूर घूमें ग्लास ब्रिज, टूर के साथ एडवेंचर


Last Updated:

Rajgir Tourism: ये राजगीर के नेचर सफारी का प्राकृतिक सौंदर्य है. यहां तमाम ऐसी चीजें हैं जो आने वाले पर्यटकों को उत्साहित करता है. नेचर सफारी के अंदर की खूबसूरती इतनी भव्य है कि इस यात्रा को पूरा करने वाला हर व…और पढ़ें

X

ग्लास

ग्लास ब्रिज.

हाइलाइट्स

  • 300 रुपये में उपलब्ध है राजगीर नेचर सफारी की टिकट
  • ग्लास ब्रिज पर 4 फिट से कम बच्चों का प्रवेश वर्जित है
  • सफारी में 8 किमी की सवारी और जंगली आकृति में बने घर हैं

नालंदा. राजगीर नेचर सफारी के लिए सबसे सुंदर जगहों में से एक है. यहां तमाम ऐसी चीजें हैं जो आने वाले पर्यटकों को उत्साहित करती हैं. नेचर सफारी के अंदर की खूबसूरती इतनी भव्य है कि इस यात्रा को पूरा करने वाला हर व्यक्ति इसमें खोना पसंद करता है. ऐसे में कैसे उठाएं राजगीर के नेचर सफारी का लुत्फ और क्या क्या मिलेगा अंदर, हम सब विस्तार से बताने जा रहे हैं.

एंट्री से शुरुआत
नेचर सफारी के अंदर जाने के लिए टिकट लेना बेहद जरूरी है. बगैर टिकट के आप यहां प्रवेश नहीं कर सकते. टिकट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है लेकिन हमसे पूछेंगे तो हम ऑनलाइन ही प्रेफर करेंगे. क्योंकि ऑफलाइन के लिए लोग सुबह से ही लाइन लगाए होते हैं पर उन्हें टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है.

 क्या है रेट  
अगर आप ऑनलाइन टिकट लेते हैं तो नेचर सफारी और ग्लास ब्रिज दोनों के लिए आपको 300 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. एक चीज और ध्यान रखने योग्य है कि 4 फिट से कम और 6 साल से कम आयु के बच्चों का ग्लास ब्रिज पर चढ़ना मना है. पहली टिकट सुबह 8 बजे से 9 बजे फिर 9 बजे से 10 बजे और आखिरी टिकट शाम के 4 बजे से 5 बजे तक के स्लॉट में अवेलबल होता है. वहीं पार्किंग वैन के लिए आपको 20 से 40 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.

अब अंदर की सवारी 
यहां जब आप टिकट लेकर इंटर करेंगे तो सामान्यतः चेकिंग के 3 पड़ाव मिलेंगे. इसके बाद आपको थोड़ा सा वेट करना पड़ेगा, फिर अंदर बस लगी होगी जो आपको पिक करते हुए 8 किलोमीटर की सवारी कराएगी और नेचर सफारी तक ले जाएगी. इसके बाद वहां से 100 मीटर की दूरी पर ग्लास ब्रिज दिखेगा जहां आप अपनी यात्रा को रोमांचक बना सकते हैं. इसके बाद सस्पेंशन ब्रिज आपका इंतजार कर रहा होगा.

लुभाएंगे जंगली आकृति में बने घर
इतनी देर की सवारी लगभग 1 घंटे में पूरी होगी. इसके बाद आप नेचर सफारी का आनंद उठा सकते हैं जो कि हरे भरे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. घने जंगलों के बीच में कैफे और जंगली आकृति में बने घर आपको लुभाएंगे वहीं अगर आपने जू सफारी की टिकट भी ली है तो उसके अंदर तमाम पक्षी और जानवरों को देखा जा सकता है.

homelifestyle

राजगीर आने पर जरूर घूमें ये खास जगह, नेचर सफारी का मजा होगा दोगुना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-rajgir-tour-guide-this-is-the-most-beautiful-nature-safari-and-glass-bridge-know-how-much-money-you-can-spend-to-reach-here-local18-8894037.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img