Last Updated:
Amla ke Fayde: आंवला में कई आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं, इसे खाने से विभिन्न प्रकार की परेशानियां दूर होती है. आयुर्वेद में इसको लेकर के उपाय बताए गए हैं, जिनका प्रयोग करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां दूर हो…और पढ़ें

आंवला खाने के फायदे
हाइलाइट्स
- आंवला पाचन तंत्र को सुधारता है.
- आंवला रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.
- आंवला त्वचा, बाल और आंखों के लिए फायदेमंद है.
राजनांदगांव. आंवला एक ऐसा फल है जिसमें कई आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं. इसे खाने से विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं दूर होती हैं. आयुर्वेद में आंवले को लेकर कई उपाय बताए गए हैं, जिनका प्रयोग करने से शरीर को लाभ मिलता है. आंवले में मौजूद गुण स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. यह पाचन को बेहतर बनाता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और बालों व त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है. इसके साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो सेहत को निखारने में मदद करता है.
आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर प्रज्ञा सक्सेना ने Bharat.one को बताया कि आंवले का आयुर्वेद में रसायन के रूप में वर्णन किया गया है. यह शरीर में होने वाले बदलावों को धीमा करता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में बहुत मदद करता है. उनका कहना है कि अगर हम आंवले का नित्य सेवन करें, तो यह आंखों और बालों के लिए बेहद अच्छा होता है. आंवले का किसी भी रूप में उपयोग करना हमारे लिए काफी लाभप्रद हो सकता है.
आंवले के स्वास्थ्य लाभ
पाचन तंत्र में सुधार
आंवला खाने से पाचन तंत्र में सुधार होता है. इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है.
रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि
आंवला विटामिन सी का एक बेहतरीन स्रोत है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करता है.
त्वचा, बाल और आंखों के लिए फायदेमंद
यह त्वचा और बालों के लिए भी लाभकारी है. इसके साथ ही आंवला आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने में मदद करता है.
वजन घटाने में सहायक
आंवला मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जिससे वजन कम करने में भी सहायता मिलती है. इसके अलावा इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.
अधिक मात्रा में सेवन से बचें
आयुर्वेद चिकित्सकों के अनुसार, आंवले का अधिक मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए. इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है. अधिक मात्रा में इसका उपयोग कुछ लोगों में पेट से संबंधित समस्याएं पैदा कर सकता है. खास तौर पर गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आंवले का सेवन करने से पहले डॉक्टरी सलाह अवश्य लेनी चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ndian-gooseberry-benefits-amla-has-medical-properties-works-as-a-medicine-for-skin-hair-and-eyes-local18-9138747.html