Last Updated:
Navratri me Bhog: नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. 9 दिनों में माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है. हर दिन विशेष भोग अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

हर दिन विशेष भोग अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
हाइलाइट्स
- नवरात्रि में नौ रूपों की पूजा होती है.
- हर दिन विशेष भोग अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
- प्रथम नवरात्रि को मां शैलपुत्री को गाय का दूध और अनार अर्पित करें.
Navratri me Bhog: नवरात्रि का प्रारंभ हो चुका है. देशभर में धूमधाम और बड़े ही धूमधाम के साथ चैत्र नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. घर-घर में माता की चौकी की स्थापना की गई है. लोगों में काफी उत्साह है की माता को किस प्रकार भोग लगाकर उन्हें प्रसन्न किया जाए. नवरात्रि के नौ दिनों में माता दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों का पूजन किया जाता है. नवरात्रि का प्रत्येक दिन मां दुर्गा के एक अलग स्वरूप को समर्पित होता है, जो विभिन्न दिव्य गुणों का प्रतीक है. प्रमुख अनुष्ठानों में से एक है. माता के अलग-अलग रूपों को भिन्न-भिन्न भोग प्रिय हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि के नौ दिन कौनसी माता को कौन सा भोग लगाना चाहिए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं की माता को नवरात्रि के किस दिन कौन सा भोग अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से आपको नवरात्रि का पूर्ण फल प्राप्त होगा आपके जीवन में खुशियां भर जाएंगे और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी.
- प्रथम नवरात्र : प्रथम नवरात्रि 30 मार्च रविवार को है उसे दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है माता शैलपुत्री को गाय की थी और एक अनार के साथ भोग अर्पित करें.
- द्वितीय नवरात्र : 31 मार्च सोमवार को द्वितीय नवरात्र में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी इन्हें शक्कर और दो सब का भोग अर्पित करें.
- तृतीय नवरात्र : 1 अप्रैल दिन मंगलवार को मां चंद्रघंटा की पूजा होगी माता को दूध की मिठाई और तीन केले भोग स्वरूप अर्पित करें.
- चतुर्थ नवरात्र : 2 अप्रैल दिन बुधवार को कुष्मांडा की पूजा के पश्चात भोग में मालपुआ और चार नाशपाती अर्पित करें.
- पंचम नवरात्र : 3 अप्रैल दिन गुरुवार को मां स्कंदमाता की पूजा की पश्चात भोग में मां को केले और पांच अंगूर अर्पित करें.
- छठवां नवरात्र : 4 अप्रैल दिन शुक्रवार छठी नवरात्रि में मां कात्यानी के लिए पूजा के पश्चात शहद का भोग लगाकर 6 अमरुद अर्पित करें.
- सातवां नवरात्र : 5 अप्रैल दिन शनिवार सातवीं नवरात्रि में मां कालरात्रि को गुड़ का भोग लगाकर सात चीकू अर्पित करें.
- आठवां नवरात्र : 6 अप्रेल दिन रविवार आठवीं नवरात्रि में माता महागौरी को नारियल और 8 शरीफ का भोग अर्पित करें.
- नौवां नवरात्र : 7 अप्रैल दिन सोमवार मां सिद्धिदात्री को पूजा के पश्चात तिल और जो संतरे का भोग अर्पित करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/chaitra-navratri-2025-know-which-goddess-to-offer-which-prasad-on-which-day-9138585.html