Last Updated:
Hindu New Year: बिहार के भोजपुर जिला में पहली बार हिन्दू नववर्ष इतने बड़े स्तर पर मनाया जाने वाला है.आगामी 30 मार्च को भोजपुर जिले के प्रसिद्ध बखोरापुर गांव में भोजपुरी के दिग्गज कलाकार इसमें सिरकत करेंगे.बखोरा…और पढ़ें

भोजपुर के प्रसिद्ध गांव बखोरापुर में अंग्रेजी हैपी न्यू ईयर की तरह अब हिन्दू न्य
हाइलाइट्स
- भोजपुर में पहली बार बड़े स्तर पर मनाया जाएगा हिन्दू नववर्ष
- भोजपुरी के दिग्गज कलाकार बखोरापुर में करेंगे सिरकत
- अजय सिंह द्वारा 30 मार्च को आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम
भोजपुर. बिहार के भोजपुर जिला में पहली बार हिन्दू नववर्ष इतने बड़े स्तर पर मनाया जाने वाला है. आगामी 30 मार्च को भोजपुर जिले के प्रसिद्ध बखोरापुर गांव में भोजपुरी के दिग्गज कलाकार इसमें सिरकत करेंगे. बखोरापुर के रहने वाले उधोगपति सह समाजसेवी अजय सिंह के द्वारा इस भव्य कार्यक्रम को कराया जा रहा है.
पंचांग के हिसाब से हिंदुओं की शादी-विवाह
अजय सिंह के द्वारा बताया गया है की अंग्रेजी नव वर्ष को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. भारत में भी अंग्रेजी नव वर्ष को लेकर के लोग काफी उत्सुक दिखते हैं और हर जगह जश्न और पार्टी का माहौल होता है. लेकिन हमारे हिंदू नव वर्ष को लोग बोलते जा रहे हैं. हिंदू कैलेंडर और पंचांग के हिसाब से हिंदुओं की शादी विवाह और सभी शुभ कार्यों को कराया जाता है.
भोजपुर जिले में मनाया जाएगा हिंदू नववर्ष
उसके बावजूद भी हिंदू नव वर्ष को हम हिंदू ही नहीं मना रहे हैं. इस प्रथा को एक बार फिर से पूर्ण जीवित करने के लिए हिंदू नववर्ष का भोजपुर जिले में मनाया जाएगा. यह जश्न पूरी तरीके से बिहार और भोजपुरी संस्कृत के आसपास रहेगा. इस कार्यक्रम में चैता, निर्गुण, भोजपुरी लोकगीत जैसे कार्यक्रम कराए जाएंगे. ताकि जो हमारी पहचान है वह एक बार फिर से पूर्ण जीवित हो सके.
हिन्दू नववर्ष का भव्य जश्न
आगामी 30 मार्च को आरा के बखोरापुर में हिन्दू नववर्ष का भव्य जश्न मनाया जाएगा. अजय सिंह के द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ेगी. यह कार्यक्रम हिन्दू नववर्ष के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जो भारतीय संस्कृति और भारतीय परंपराओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ने और एकजुट होने का अवसर मिलेगा.
भोजपुरी फिल्म जगत के कई दिग्गज भी आमंत्रित
वहीं इस भव्य आयोजन में भोजपुरी फिल्म जगत के कई दिग्गजों को भी आमंत्रित किया गया है, जहां भोजपुरी फिल्म जगत के कई सुपरस्टार कलाकार अपने गीतों से समां बांधेंगे और हिन्दुओं में अलख जगाएंगे. हिन्दू नववर्ष का ये भव्य आयोजन भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बखोरापुर गांव के उच्च विद्यालय के प्रांगण में होना सुनिश्चित किया गया है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-bhojpurs-famous-village-bakhorapur-celebration-will-now-be-like-hindu-new-year-just-like-english-happy-new-year-the-stage-will-be-filled-with-artists-local18-9139608.html