Wednesday, October 1, 2025
27 C
Surat

Navratri Dream Meaning: नवरात्रि में आ रहे हैं ऐसे सपने तो समझ लें माता की है आप पर विशेष कृपा


Last Updated:

नवरात्रि के दौरान सपनों में फूल, गंगा नदी, शेर, मंदिर या माता दुर्गा का दिखना शुभ संकेत माना जाता है. ये सपने जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाते हैं.

नवरात्रि में इन सपनों का आना बेहद शुभ, होता है माता के आशीर्वाद का हैं संकेत

Navratri Dream Meaning: नवरात्रि में इन सपनों का आना बेहद शुभ, होता है माता के आशीर्वाद का हैं संकेत

हाइलाइट्स

  • नवरात्रि में सपने में फूल दिखना शुभ संकेत है.
  • सपने में गंगा नदी दिखना आत्मग्लानि से मुक्ति का संकेत है.
  • नवरात्रि में सपने में शेर दिखना साहस और आत्मविश्वास बढ़ाता है.

Chaitra Navratri Dream Meaning: चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुके हैं, ऐसे में सभी भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत, नियम, पूजा, आराधना कर रहे हैं. नवरात्रि के इन शुभ दिनों में अगर किसी व्यक्ति को कुछ विशेष सपने दिखाई देते हैं तो यह उनके भाग्य का परिवर्तन करने वाले माने जाते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब माता आपसे प्रसन्न हों या आपको कोई सफलता मिलने वाली हो तो स्वप्न में आपको कुछ खास संकेत मिलने लगते हैं.

तो अगर नवरात्रि के दौरान आपको भी कुछ विशेष चीजें सपनों में दिखाई दें तो समझ जाएं की माता रानी आपको कुछ खास संकेत देना चाहती हैं. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तुसलाहकार डॉ अरविंद पचौरी के अनुसार जानते हैं वो ऐसे कौन-कौन से सपने हैं जो कि नवरात्रि के दौरान दिखाई देना बेहद शुभ माना जाता है.

सपने में फूल दिखना
अगर नवरात्रि के समय आपको सपने में रंग बिरंगे फूल दिखाई देते है तो यह बहुत शुभ माना जाता है. सपने में फूल का दिखना व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि और शांति लेकर आता है. मान्यता है कि ऐसा सपना दिखने के बाद आपकी सारी परेशानियां खत्म होने वाली है.

यह भी पढ़ें- Ring Finger Palmistry: अनामिका उंगली खोलती है धन से जुड़े कई गहरे राज, जानें कितने भाग्यशाली हैं आप

सपने में गंगा नदी का दिखना
जो व्यक्ति सपने में मां गंगा के दर्शन करता है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. मान्यता है कि यदि आपको पूर्व के लिए किसी गलत काम के कारण आत्मग्लानि महसूस हो रही हो तो यह सपना संकेत करता है कि प्रभु ने आपको माफ कर दिया है.

सपने में शहर दिखना
शेर मां दुर्गा का वाहन कहा गया है.यदि नवरात्रि के समय आपको सपने में शहर दिखता है तो समझ जाएं कि जल्द ही आपकी परेशानियां समाप्त होने वाली हैं. इस सपने से आपका साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है.

सपने में मंदिर दिखना
नवरात्रि के समय सपने में किसी मंदिर का दिखना या पूजा पाठ आदि क्रियाओं का दिखना बहुत शुभ होता है.यदि आपको सपने में ये शुभ चीजें दिखती है तो समझ जाएं कि आपके आध्यात्मिक जीवन में उन्नति होने वाली है. साथ ही इस सपने के प्रभाव से आपका पारिवारिक जीवन भी सुखमय हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी ने बताई वो 3 परिस्थितियां जहां चुप रहना होता है फायदेमंद, बन जाते हैं बिगड़े काम

सपने में माता दुर्गा का दिखना
नवरात्रि के समय मां दुर्गा को सपने में देखना बहुत अच्छा होता है.जिस व्यक्ति को ऐसा सपना आता है वह बहुत भाग्यशाली होता है और उसे जीवन हर प्रकार की सुख समृद्धि और वैभव मिलता है. यदि सपने में मां प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रही हैं या वह आपकी ओर हाथ कर रही है तो समझ जाएं कि जल्द ही आपके हर कष्ट मिटने वाले हैं और कल्याण होने वाला है.

homedharm

नवरात्रि में इन सपनों का आना बेहद शुभ, होता है माता के आशीर्वाद का हैं संकेत

Hot this week

दशहरा 2024 पर न करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकती है आर्थिक तंगी.

Last Updated:October 01, 2025, 11:12 ISTदशहरा पर श्रीराम...

Maha Navami Bhog 2025 | maa durga ko halwa puri chana ka bhog kyu lagaya jata hai | मां दुर्गा को क्यों लगाते हैं...

Maha Navami Bhog Halwa Puri Chana: नवरात्रि की दुर्गाष्टमी...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img