Last Updated:
Health Tips: गर्मी की बढ़ती लहर से पेट संबंधी बीमारियां जैसे गैस्ट्रोएंटेराइटिस, डिहाइड्रेशन और वायरल बुखार तेज़ी से फैल रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, खासकर बच्चों में डायरिया और ड…और पढ़ें

बच्चों का चेकअप करते डॉक्टर हॉस्पिटल में लगी हुई है भीड़
हाइलाइट्स
- गर्मी में पेट संबंधी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं.
- बच्चों में डायरिया और डिहाइड्रेशन के मामले बढ़े हैं.
- साफ-सफाई और स्वच्छ पानी से बीमारियों से बचाव करें.
खंडवा. खंडवा और निमाड़ी क्षेत्र में भीषण गर्मी का असर लोगों की सेहत पर साफ नजर आने लगा है. लगातार बढ़ते तापमान और नमी के कारण पेट संबंधी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं, जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में उल्टी-दस्त, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, सर्दी-खांसी और डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या में 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिला अस्पताल के एमडी मेडिसिन विभाग में रोजाना 80 से 100 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें से 50 से अधिक पेट से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं. गुरुवार को यह संख्या 80 से अधिक हो गई. निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ बढ़ रही है, जहां पहले रोजाना 300 मरीज इलाज के लिए आते थे, अब इनमें से 150 से अधिक पेट के संक्रमण और डिहाइड्रेशन की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं.
डॉक्टर शिव शंकर गुर्जर ने बताया कि जैसे ही गर्मी का दौर शुरू हुआ है, बच्चों में वायरल बुखार के मामले भी बढ़ने लगे हैं. इस मौसम में डायरिया, डिहाइड्रेशन और अन्य संक्रामक बीमारियां बच्चों को जल्दी अपनी चपेट में ले लेती हैं. उन्होंने बताया कि इससे बचाव के लिए बच्चों की साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी है. उन्हें बाहर की चीजें खाने से रोकें और केवल उबला हुआ या स्वच्छ पानी ही पिलाएं.अगर बच्चों को उल्टी-दस्त होने लगे, तो तुरंत जीवन रक्षक घोल (ओआरएस) दें और गंभीर स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें.
डॉक्टर शिवशंकर गुर्जर के मुताबिक, गर्मी और मौसम में नमी के कारण बैक्टीरिया और वायरस तेजी से फैल रहे हैं, जिससे पेट का संक्रमण बढ़ रहा है. पानी की कमी और लूज मोशन से डिहाइड्रेशन का खतरा भी बढ़ गया है. एक्सपर्ट डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में बचाव के लिए सावधानी बेहद जरूरी है.
इमरजेंसी में घरेलू उपचार भी कर सकते हैं आप अपने घर में कर सकते है. उसे भी आपको राहत मिल सकती हैय घर में नमक शकर का घोल बनाकर पीने से काफी राहत मिल सकती है, लेकिन अगर ज्यादा तबियत खराब हो, तो डॉक्टर को जरूर दिखाए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-expert-doctor-advice-to-avoid-stomach-infection-and-dehydration-in-summer-local18-9138703.html