Last Updated:
Makar Rashifal: मकर राशि वालों का दिन आज थोड़ा कठिन रह सकता है. आज ऑफिस में हड़बड़ाहट में कोई बड़े कार्य में गलती हो सकती है. जिससे कार्यस्थल पर आज के दिन आपको अपमान का भी सामना करना पड़ सकता है.

मकर राशि
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 31 मार्च, सोमवार का दिन थोड़ा भारी बना हुआ है. खासतौर से आज, नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों को सावधानी रखनी होगी. आज ऑफिस में हड़बड़ाहट में कोई बड़े कार्य में गलती हो सकती है. जिससे कार्यस्थल पर आज के दिन आपको अपमान का भी सामना करना पड़ सकता है.
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है, कि 31 मार्च सोमवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा मेष राशि में अपना संचरण करेंगे. आज अश्वनी नक्षत्र में तृतीया तिथि रहेगी. उनका कहना है कि 31 मार्च का दिन मकर राशि के जातकों के लिए थोड़ा खराब रहने वाला है. विशेष रूप से आज के दिन नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों को सावधानी बरतनी होंगी. क्योंकि आज जल्दबाजी में आपसे कार्यस्थल पर कोई गलती हो सकती है. जिससे नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अपमानजनक स्थितियों का भी सामना करना पड़ सकता है.
व्यापार में होगा लाभ
ज्योतिषी के मुताबिक व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन खास रहेगा. आज व्यापार में लाभ की प्राप्ति और व्यापार विस्तार होने जैसे योग हैं. वहीं पति-पत्नियों का वैवाहिक जीवन आज सुखमय बना रहेगा, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर वैवाहिक जीवन में रहने वाले जातकों को भी सावधान रहना होगा. क्योंकि वैवाहिक जीवन में रहने वाले जातक आज घुटनों से संबंधित रोग से परेशान हो सकते हैं.
विद्यार्थियों के लिए समय है अच्छा
ज्योतिषी के अनुसार मकर राशि के स्टूडेंट के लिए आज का दिन खास है. आज किसी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए सुनहरा योग बन रहा है. इसके अलावा मकर राशि के जातकों का, जो कई दिनों से पुराने मित्रों से लेनदेन के मामले को लेकर वाद – विवाद चल रहा है, उसका भी आज निपटारा होगा.
जरूर करें यह उपाय
आज के दिन को खास बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को नहाने के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करना होगा और किसी शिव मंदिर में जाकर शिव पंचांग श्री मंत्र का जाप करना होगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-capricorn-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-be-careful-today-local18-9140376.html