Monday, September 29, 2025
27 C
Surat

डोमिनेटिंग नेचर के होते हैं इस मूलांक के जातक, पार्टनर पर रखते हैं कंट्रोल, गुस्से की वजह से उठाते हैं नुकसान!


Mulank 9 Personality: अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 9 होगा. इस मूलांक को मंगल ग्रह नियंत्रित करता है, जिससे इनके स्वभाव और जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. लाल रंग मंगल ग्रह से जुड़ा हुआ है. मंगल ग्रह के प्रभाव के कारण मूलांक 9 वाले व्यक्ति गुस्सैल स्वभाव के होते हैं. छोटी-छोटी बातों पर क्रोधित हो जाना इनकी प्रवृत्ति होती है. इस कारण से कई बार इनकी शादीशुदा ज़िंदगी में समस्याएं आ सकती हैं और इनके दोस्त भी कम होते हैं क्योंकि ये लोग बेबाकी से सच बोलने में विश्वास रखते हैं. भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर बता रहे हैं मूलांक 9 के बारे में विस्तार से.

मूलांक 9 के स्वभाव की विशेषताएं
मूलांक 9 वाले लोग बड़े परिश्रमी और संघर्षशील होते हैं. कठिन परिस्थितियों में भी मेहनत करके आगे बढ़ते हैं. ये लोग अक्सर नेतृत्व में नहीं आते, लेकिन इनके भीतर नेतृत्व की क्षमता होती है. कई बार इनका गुस्सा इनके लिए समस्या बन सकता है. अंक 9 वाले जिस भी क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, वहां अपने परिश्रम के बल पर सफलता प्राप्त कर लेते हैं. प्रशासनिक सेवाओं में, सेना में, पुलिस में, खेलकूद में और अनुशासन से जुड़े कार्यों में ये लोग बहुत अच्छा करते हैं.

कैसे होते हैं मूलांक 9 के लोग
गुस्सैल स्वभाव: मूलांक 9 के जातक स्वभाव से गुस्सैल होते हैं. छोटी-छोटी बातों पर क्रोधित हो जाना इनकी प्रवृत्ति होती है. यही कारण है कि कई बार इनके दांपत्य जीवन और मित्रता में परेशानियां आ सकती हैं.

सीधे-सपाट और ईमानदार: ये लोग बहुत स्पष्टवादी होते हैं और बिना किसी लाग-लपेट के अपनी बात कह देते हैं. हालांकि, दुनिया की सोच अलग-अलग होती है, इसलिए इन्हें कभी-कभी अपनी बातों में थोड़ा संतुलन रखना चाहिए.

राजनीति और कूटनीति से दूर: मूलांक 9 वाले लोग किसी भी तरह की राजनीति या चतुराई को पसंद नहीं करते. अगर कोई उनसे घुमा-फिराकर बात करता है तो वे उससे दूरी बना लेते हैं.

आकर्षक व्यक्तित्व: मूलांक 9 के जातक आमतौर पर बहुत आकर्षक और प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी होते हैं. इनकी ऊर्जा और आत्मविश्वास की वजह से विपरीत लिंग के लोग इनकी ओर जल्दी आकर्षित होते हैं.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि में करें फिटकरी का ये छोटा सा उपाय, चमक जाएगी किस्मत!

बॉसी और डोमिनेटिंग नेचर: मूलांक 9 के जातक स्वभाव से बॉसी होते हैं. वे हर चीज़ को अपने नियंत्रण में रखना पसंद करते हैं, जिससे कभी-कभी परिवार और सहकर्मी इनके प्रति असहज महसूस कर सकते हैं. इनके इस स्वभाव के कारण इनके रिलेशनशिप में कई बार समस्याएं देखने को मिलती हैं.

क्रिएटिविटी: मूलांक 9 बहुत ही रचनात्मक होते हैं. इनके भीतर कुछ नया सृजन करने की क्षमता होती है.

मूलांक 9 की कमजोरियां

  • ये क्रोध में आकर निर्णय लेते हैं, जिससे इनके काम बिगड़ सकते हैं.
  • ये जल्दी विश्वास कर लेते हैं और अपनी बातें दूसरों को बता देते हैं, जिससे धोखा खाने की संभावना रहती है.
  • रुपये-पैसे के लेन-देन में इन्हें सावधानी बरतनी चाहिए.
  • लाल और गहरे रंगों से बचें. हल्के रंग पहनने की आदत डालें.
  • ध्यान और मेडिटेशन करें, जिससे गुस्से को नियंत्रित किया जा सके.
  • स्पोर्ट्स और शारीरिक गतिविधियों में शामिल हों.
  • अपने क्रोध और आवेग पर नियंत्रण रखें ताकि अनावश्यक झगड़ों से बच सकें.

संबंध और अनुकूलता

  • मूलांक 3 और मूलांक 9 की जोड़ी अच्छी होती है.
  • मूलांक 2 वाले लोग इनको शांत रखते हैं, जिससे इनकी संगति अच्छी मानी जाती है.
  • मूलांक 1 वाले लोग अगर अहंकार को छोड़कर साथ दें तो यह बहुत शक्तिशाली जोड़ी बन सकती है.
  • मूलांक 5 वाले लोग थोड़ी चतुराई और कूटनीति अपनाते हैं, जो मूलांक 9 को पसंद नहीं आती.

इनके लिए कौन-कौन से अंक अच्छे या बुरे होते हैं?

  • अंक 4, 8 और 7 से इनका मेल कम बनता है. अक्सर इनसे मतभेद बने रहते हैं.
  • अंक 3 और 1 से इनका तालमेल अच्छा रहता है.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: रसोईघर में भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, नहीं तो घर में आ जाएगी दरिद्रता!

Hot this week

Topics

Even a thin person will become fat by boiling dates in milk and eating them, it is a panacea for many diseases. – Uttar...

Last Updated:September 29, 2025, 07:26 ISTदूध में छुहारा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img