Friday, September 26, 2025
25.5 C
Surat

Aparajita Flower Upay: भगवान शिव के प्रिय इस फूल का उपाय, पैसे की तंगी करेगा दूर, बदलेगा आपकी किस्मत


Aparajita Flower Upay: अपराजिता का फूल न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व के लिए भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में इसे भगवान विष्णु, शनिदेव और भोलेनाथ का प्रिय फूल माना गया है. माना जाता है कि अपराजिता के फूल के विशेष उपाय करने से न सिर्फ आर्थिक तंगी दूर होती है, बल्कि जीवन में सुख-शांति और समृद्धि भी आती है.

अगर आप लगातार पैसों की कमी से जूझ रहे हैं या अपनी मनोकामनाओं को पूरा करना चाहते हैं, तो अपराजिता के फूल के ये सरल टोटके आपकी किस्मत बदल सकते हैं. आइए अपराजिता के फूल के उपायों के बारे में पंडित रमाकांत मिश्रा से विस्तार से जानते हैं.

अपराजिता के फूल का धार्मिक महत्व
अपराजिता का फूल हिंदू धर्म में बेहद पवित्र और विशेष महत्व रखता है. मान्यता है कि यह फूल इंद्र की बगिया से लाया गया है और इसे ‘विष्णुकांता’ के नाम से भी जाना जाता है. अपराजिता के फूल को भगवान शिव, भगवान विष्णु, देवी दुर्गा, शनि देव और हनुमान जी को अर्पित करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है.

अपराजिता के फूल के प्रभावी टोटके
अपराजिता का फूल न सिर्फ पूजा-अर्चना में महत्वपूर्ण होता है बल्कि इसके विशेष टोटके भी जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता लाने में सहायक माने जाते हैं। आइए जानते हैं अपराजिता के फूल के कुछ प्रभावी उपाय.

यह भी पढ़ें- Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा क्या है? यहां दर्शन करने से क्या मिलता है लाभ, जानें इस कब से शुरू हो रही पावन यात्रा

– आर्थिक तंगी से मुक्ति का उपाय
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो शनिवार के दिन तीन अपराजिता के फूलों को जल में प्रवाहित करें. मान्यता है कि यह उपाय करने से धन की समस्याओं से राहत मिलती है और घर में आर्थिक स्थिरता आती है.

– धन प्राप्ति के लिए हनुमान जी की पूजा
मंगलवार के दिन हनुमान जी को अपराजिता का फूल अर्पित करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. यह उपाय उन लोगों के लिए विशेष लाभकारी माना जाता है जो धन की कमी से जूझ रहे हैं.

– भाग्य चमकाने का उपाय
पांच अपराजिता के फूलों को नहाने के पानी में डालकर स्नान करें. यह उपाय करने से भाग्य चमकता है और धन आगमन के रास्ते खुलते हैं. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होता है जो व्यापार या नौकरी में सफलता पाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips North Facing House: उत्तरमुखी मकान होते हैं बेहद शुभ, इन वास्तु टिप्स का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी धन की कमी

– नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का उपाय
घर में किसी बर्तन में अपराजिता के फूल को ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में रखें. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मकता का संचार होता है.

– तिजोरी हमेशा भरी रखने का उपाय
तिजोरी में चार से पांच अपराजिता के फूल रखें. इस उपाय से मान्यता है कि तिजोरी हमेशा भरी रहती है और पैसों की कमी नहीं होती.

– लक्ष्मी जी की कृपा पाने का उपाय
यदि आपके घर में श्री यंत्र स्थापित है, तो उसके आसपास अपराजिता के फूल रखें. इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है.

यह भी पढ़ें- Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर करें इन सिद्ध मंत्रों का जाप, प्रभु बनाएंगे हर बिगड़े काम, मिलेगा आशीर्वाद

– मनचाहा वरदान पाने का उपाय
सोमवार का व्रत रखें और शिवलिंग की पूजा करते समय उसपर अपराजिता के फूल अर्पित करें. यह उपाय करने से मनचाहा वरदान प्राप्त होता है और सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं.

– मनचाही नौकरी पाने का उपाय
अगर आप नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो पांच अपराजिता के फूल और पांच फिटकरी के टुकड़े हाथ में लेकर अपने ईष्ट देव से सफलता की प्रार्थना करें. यह उपाय आपकी मेहनत को फलदायी बना सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/lord-shiva-favourite-aparajita-flower-upay-do-this-remedies-for-money-flow-and-success-in-job-9135823.html

Hot this week

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...

Topics

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...

Darbhanga 27 September 2025 Grah Yog revealed for Vrishchik Rashi

Last Updated:September 27, 2025, 00:06 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img