Saturday, September 27, 2025
31 C
Surat

Garun Puran : गरुण पुराण के अनुसार व्यक्ति को पहले से मिलने लगते हैं मृत्यु के संकेत ! जानें कौन से लक्षण दिखते हैं


Last Updated:

Garun Puran : गरुड़ पुराण वैष्णव सम्प्रदाय का महापुराण है, जो मृत्यु के बाद सद्गति प्रदान करता है. इसमें मृत्यु के संकेत और उपाय बताए गए हैं. मृत्यु से बचने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.

गरुण पुराण के अनुसार व्यक्ति को पहले से मिलने लगते हैं मृत्यु के संकेत

गरुड़ पुराण में मृत्यु के संकेत बताए गए हैं.

हाइलाइट्स

  • गरुड़ पुराण में मृत्यु के संकेत बताए गए हैं.
  • मृत्यु से पहले व्यक्ति को यमदूत दिखाई देते हैं.
  • महामृत्युंजय मंत्र का जाप अकाल मृत्यु से बचाता है.

Garun Puran : गरुड़ पुराण वैष्णव सम्प्रदाय से सम्बन्धित एक महापुराण है. यह सनातन धर्म में मृत्यु के बाद सद्गति प्रदान करने वाला माना जाता है. इसलिये सनातन धर्म में किसी परिजन की मृत्यु के बाद गरुड़ पुराण के श्रवण का प्रावधान है. इस पुराण के अधिष्ठातृ देव भगवान विष्णु हैं. इसलिए यह पुराण वैष्णव पुराण है.गरुड़ पुराण कहता है कि व्यक्ति के कर्मो का फल मनुष्य को जीवन में तो मिलता ही है। साथ ही मनुष्य के मरने के पश्चात् भी कर्मो का फल मिलता है. गरुण पुराण में कुछ ऐसी बाते बताई गयी हैं. जिनके आधार पर व्यक्ति मृत्यु को समझ सकता है.गरुड़ पुराण का पाठ मृत्यु के बाद 13 दिनों तक किया जाता है, क्योंकि मान्यता है कि आत्मा 13 दिनों तक घर में रहती है.

मृत्यु से पहले मिलते हैं संकेत : गरुड़ पुराण के अनुसार मृत्यु के 6 महीना पहले से व्यक्ति को कुछ इस तरह के संकेत मिलने लगते हैं.

Vastu and Health: घर में इस जगह बनी टॉयलेट और पानी की टंकी से हो जाता है कैंसर! आप भी जानें और करें अपना बचाव

  1. व्यक्ति को अपनी ही हाथ से नाक का आगे का हिस्सा नहीं दिखता है यदि किसी के साथ ऐसा होता है तो समझ लीजिए कि व्यक्ति की मृत्यु निकट है.
  2. यदि पूजा के पश्चात दिया बुझने के बाद व्यक्ति को उसकी गंध ना आए तो समझ लेना व्यक्ति की मृत्यु निकट है.
  3. यदि दोनों कान में उंगली डालकर बंद करने के पश्चात व्यक्ति को कोई भी ध्वनि न सुनाई दे तो ऐसा माना जाता है कि उसकी मृत्यु निकट समय में आने वाली है.
  4. इंसान को पानी और तेल में अपनी परछाई दिखना बंद हो जाती है तो समझ लीजिए की मृत्यु एक महीने के करीब निकट है.
  5. यदि आपके घर से निकलते ही कुत्ता पीछे लग जाता है और यह लगातार चार दिन से अधिक होता है तो समझ जाइए की मृत्यु आपके निकट है.
  6. गरुड़ पुराण के अनुसार, मृत्यु के करीब आने पर व्यक्ति को यमदूत दिखाई देने लगते हैं.
  7. मृत्यु के करीब आने पर हाथों की रेखाएं हल्की पड़ जाती हैं, या कभी-कभी दिखाई ही नहीं देतीं.

उपाय : ऐसे तो संसार में मृत्यु प्रत्येक व्यक्ति के लिए अटल सत्य है. लेकिन फिर भी कभी-कभी हम अकाल मृत्यु और किसी भी दुर्घटना से बचना चाहते हैं तो महामृत्युंजय मंत्र का तुरंत जाप कराएं.

homeastro

गरुण पुराण के अनुसार व्यक्ति को पहले से मिलने लगते हैं मृत्यु के संकेत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-garuda-purana-7-signs-before-death-and-remedies-9141076.html

Hot this week

Topics

darbhanga 100 year old elephant tusk durga idol

Last Updated:September 27, 2025, 18:53 ISTDurga Puja 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img