Last Updated:
Aaj Ka Rashifal: सिंह राशि के जातकों को आज का दिन अच्छा होने वाला है. लेकिन लव लाइफ में खटास न हो इसके लिए उन्हें अपने जीवनसाथी को उकसाने का प्रयास नहीं करना है. न ही कोई पुरानी बीती बात याद दिलाने का प्रयास कर…और पढ़ें

सिंह राशि
हाइलाइट्स
- आज सिंह राशि के जातकों का दिन उत्साह से भरा रहेगा.
- प्रेमी या जीवनसाथी को पुरानी बातें याद न दिलाएं.
- करियर में समूह के साथ कार्य करने पर सफलता मिलेगी.
राशिफल. हर दिन किसी भी राशि पर ग्रह-नक्षत्र, तिथि और योग का प्रभाव पड़ता है. सिंह राशि की बात करें तो इसके स्वामी सूर्य ग्रह होते हैं. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार, आज सिंह राशि के जातकों के लिए दिन कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिष आचार्य से.
पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के चर्च रोड स्थित ज्योतिषाचार्य संकेत श्रवण पिछले 20 वर्षों से ज्योतिष का कार्य कर रहे हैं. उनके पिता पंकज बाबा क्षेत्र के प्रसिद्ध ज्योतिषी थे. संकेत श्रवण के अनुसार, आज सिंह राशि के जातकों के लिए दिन उत्साह से भरा रहेगा. शुभ विचार मन में आएंगे और सकारात्मक चिंतन में वृद्धि होगी. साथ ही, आत्मविश्वास भी मजबूत रहेगा.
विस्तार से जानें कैसा रहेगा आज का दिन
करियर
सिंह राशि के जातकों के लिए करियर के क्षेत्र में आज का दिन अच्छा रहेगा. समूह के साथ कार्य करने पर प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा और कार्यक्षेत्र का वातावरण सौहार्दपूर्ण बना रहेगा.
शिक्षा
शिक्षा के लिहाज से भी सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. वे मन लगाकर पढ़ाई कर सकते हैं, लेकिन कुछ विद्यार्थी असहज महसूस कर सकते हैं. ऐसे में एकाग्रता बनाए रखने के लिए हाथ में सफेद फूल रखना या जल भरा पात्र सामने रखकर पढ़ाई करना लाभदायक होगा.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. सिंह राशि के जातक ऊर्जावान और तंदुरुस्त महसूस करेंगे. हालांकि, यात्रा करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आज दक्षिण और उत्तर-पश्चिम दिशा की यात्रा से बचने की कोशिश करें. खान-पान में तीखे भोजन से परहेज रखें.
आर्थिक स्थिति
आज के दिन आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा और भविष्य की योजनाओं के लिए कुछ धन खर्च भी हो सकता है. घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सही जगह किया गया निवेश भविष्य में लाभकारी सिद्ध होगा.
लव लाइफ
प्रेम संबंधों की दृष्टि से आज का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. सिंह राशि के जातकों को अपने प्रेमी या जीवनसाथी को पुरानी बातें याद दिलाने या उन्हें उकसाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से रिश्तों में अनावश्यक तनाव आ सकता है. संयम बनाए रखें, तभी दिन बेहतर तरीके से बीतेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-leo-dont-remind-your-wife-of-old-things-astro-tips-aaj-ka-singh-rashifal-horoscope-today-love-career-business-health-local18-9141743.html