Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

Aaj Ka Panchang 2025: आज चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन, मां कुष्मांडा की करें पूजा, जानें शुभ व अशुभ मुहूर्त, भद्रा, राहुकाल, दिशाशूल


Last Updated:

Aaj Ka Panchang 1 April 2025: नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप माता कुष्मांडा की पूजा अर्चना की जाती है. मां अपनी दिव्य और कोमल मुस्कान के साथ पूरे ब्रह्मांड का पालन-पोषण करती हैं, जिससे उन्हें ‘क…और पढ़ें

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन करे मां कुष्मांडा की पूजा, जानें शुभ व अशुभ मुहूर्त

आज चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन

हाइलाइट्स

  • आज चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन है.
  • मां कुष्मांडा की पूजा करें.
  • हनुमानजी की भी पूजा करें.

आज का पंचांग, 1 अप्रैल 2025: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नवरात्रि के चौथे दिन की पूजा की जाती है. नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा उपासना का विधान है. चैत्र मास की चतुर्थी तिथि को भरणी नक्षत्र, विष्कम्भ योग, वणिज करण, उत्तर का दिशाशूल और मेष राशि में चंद्रमा है. इस बार नवरात्रि में माता के 9 स्वरूपों की पूजा 8 दिन में ही की जाएगी. माता कुष्मांडा को दैदीप्यमान भी कहा जाता है और यह हजारों सूर्य को अपने नियंत्रण में भी रखती हैं. मां अपनी दिव्य और कोमल मुस्कान के साथ पूरे ब्रह्मांड का पालन-पोषण करती हैं, जिससे उन्हें ‘कुष्मांडा’ नाम मिला है. माता कुष्मांडा की पूजा से सभी दोष दूर होता है और ज्ञान, आयु और बल की प्राप्ति होती है. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहा है.

नवरात्रि के चौथे दिन के साथ आज मंगलवार के दिन व्रत रखकर राम भक्त हनुमानजी की भी पूजा करें. इस दिन हनुमानजी की भी पूजा अर्चना की जाएगी. मंगलवार का व्रत रखकर हनुमानजी की पूजा अर्चना करने से सभी संकट दूर हो जाते हैं क्योंकि हनुमानजी को संकट मोचक भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमानजी का व्रत करने से कुंडली के मौजूद सभी ग्रह शांत रहते हैं और हनुमानजी की असीम कृपा भी प्राप्त होती है. चलिए मंगलवार के शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल और दिशाशूल के बारे में जान लेते हैं.

आज का पंचांग, 1 अप्रैल 2025
आज की तिथि- चतुर्थी – 02:32 ए एम, अप्रैल 02 तक
आज का नक्षत्र- भरणी – 11:06 ए एम तक, फिर कृत्तिका
आज का करण- वणिज – 04:04 पी एम तक, विष्टि – 02:32 ए एम, अप्रैल 02 तक
आज का योग- विष्कम्भ – 09:48 ए एम तक, फिर प्रीति
आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष
आज का दिन- मंगलवार
चंद्र राशि- मेष – 04:30 पी एम तक, फिर वृषभ

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:12 ए एम
सूर्यास्त- 06:40 पी एम
चन्द्रोदय- 07:55 ए एम
चन्द्रास्त- 10:14 पी एम

आज के शुभ योग और मुहूर्त 1 अप्रैल 2025
ब्रह्म मुहूर्त: 04:40 ए एम से 05:26 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:01 पी एम से 12:51 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:31 पी एम से 03:20 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 06:39 पी एम से 07:02 पी एम
अमृत काल: 06:50 ए एम से 08:16 ए एम
रवि योग: 11:06 ए एम से 06:11 ए एम, अप्रैल 02
सर्वार्थ सिद्धि योग: 11:06 ए एम से 06:11 ए एम, अप्रैल 02

आज के अशुभ मुहूर्त 25 मार्च 2025
दुष्टमुहूर्त: 08:41 ए एम से 09:31 ए एम
कुलिक: 01:40 पी एम से 02:29 पी एम तक
कंटक: 07:01 ए एम से 07:51 ए एम तक
राहु काल: 03:33 पी एम से 05:06 पी एम
कालवेला/अर्द्धयाम: 08:41 से 09:31 ए एम तक
यमघण्ट: 10:20 ए एम से 11:10 ए एम
यमगण्ड: 09:19 ए एम से 10:52 ए एम
गुलिक काल: 12:26 पी एम से 01:59 पी एम
भद्रा: 04:04 पी एम से 02:32 ए एम, अप्रैल 02
दिशाशूल- उत्तर

homedharm

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन करे मां कुष्मांडा की पूजा, जानें शुभ व अशुभ मुहूर्त

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img