Last Updated:
बांस की बने हुए पानी के बोतल से पेट ठंडा रहता है और पाचन तंत्र भी मजबूत रहता है. साथ ही पेट से जुड़ी सभी समस्याएं दूर रहती है. वहीं इस बोतल में पानी ज्यादा देर तक ठंड़ा भी रहता है.

बास की बोतल
हाइलाइट्स
- बांस की बोतल से पानी पीने के कई फायदे हैं.
- बांस की बोतल में पानी ठंडा और पाचन तंत्र मजबूत रहता है.
- बांस की बोतल की कीमत ₹150 से शुरू होती है.
दिल्ली: पानी पीने के लिए बहुत से लोग प्लास्टिक का बोतल का इस्तेमाल करते हैं. वही ऑफिस में लोग स्टील का पानी का बोतल लेकर जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बोतल हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित होता है, तो चलिए इसीलिए आज हम आपको बांस के बने हुए बोतल के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें गर्मी के दिनों में पानी ठंडा रहने के साथ उसमें का पानी हमारे पेट के लिए काफी लाभदायक साबित होता है. तो आइए जानते हैं कि बांस के बोतल की खासियत के बारे में और यह भी जानेंगे कि आप इस बोतल को कैसे खरीद सकते हैं.
दिल्ली हाट में बिहार उत्सव लगा था, जहां बिहार की एक महिला बांस की बनी हुई कई अलग-अलग प्रकार के आइटम लेकर आई थी, जिसमें से बास की बोतल लोगों के बीच में आकर्षण की केंद्र बनी हुई थी. वही उस स्टॉल की संचालक आशा अनुरागिनी ने Bharat.one की टीम से बात करते हुए बताया कि वह बिहार के पूर्णिया जिले से हैं, जहां उन्होंने 6 महीने पहले बांस से अलग-अलग प्रोडक्ट बनाने का काम शुरू किया. उनको इस कला की वजह से बिहार सरकार से लेकर कई सारे पुरस्कार भी मिल चुके हैं, क्योंकि वह बांस का इस्तेमाल करके कई ऐसे अनोखे प्रोडक्ट बनाती हैं, जो अपने में ही एक अलग खासियत के लिए जानी जाती है. साथ ही वह इस कला की वजह से कई महिलाओं को रोजगार देने का भी काम कर रही हैं.
जानें इसकी खासियत
आशा अनुरागिनी ने बताया कि वह बांस से हैंडबैग, पेंटिंग, हेयर पिन, ज्वेलरी, फोन स्टैंड, प्लांटर, ब्रश जैसे कई प्रोडक्ट बनाती हैं, जिसमें से उनका सबसे खास बांस की बनी हुए पानी का बोतल है, क्योंकि इससे पानी पीने से पेट ठंडा रहता है और पाचन तंत्र भी मजबूत रहता है. साथ ही पेट से जुड़ी सभी समस्याएं दूर रहती है. वहीं इस बोतल में पानी रखने से गर्मी के दिनों में काफी लंबे समय तक पानी ठंडा रहता है. इसके अलावा प्रकृति के लिए भी फायदेमंद साबित होता है जिस वजह से इनका बोतल लोगों के बीच में डिमांड में रहता है.
ऐसे खरीदे उनका प्रोडक्ट
बास की बनी हुई बोतल की कीमत की बात करें तो ₹150 से शुरू है. वही अगर आपको इस चमत्कारी बोतल को ऑर्डर करना है तो आप नीचे दिए गए नंबर 8825344988 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-leave-plastic-and-steel-bottles-and-start-drinking-water-in-bamboo-bottles-in-summer-days-so-that-your-stomach-stays-cool-2-local18-9142743.html