उदयपुर:- यदि आप इन गर्मी की छुट्टियों में शिमला, मनाली या कुल्लू जैसी ठंडी जगहों पर नहीं जा पा रहे हैं, और बजट भी आपका ज्यादा नहीं है, तो उदयपुर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. राजस्थान का यह खूबसूरत शहर अपनी झीलों, महलों और हरे-भरे बागों के लिए मशहूर है. इसे ‘राजस्थान का कश्मीर’ भी कहा जाता है, जहां गर्मियों में भी ठंडक का अहसास किया जा सकता है. देश-विदेश से हजारों पर्यटक यहां अपनी छुट्टियां बिताने आते हैं. यहां का माहौल बेहद सुकून भरा है. आप एक बार यहां आ गए, तो इस शहर के दीवाने हो जाएंगे. चलिए जानते हैं यहां क्या खास है
झीलों का जादू और ठंडक का एहसास
झीलों का शहर कहे जाने वाले उदयपुर में गर्मी के मौसम में भी यहां की ठंडी हवाएं मन को सुकून देती हैं. शहर में फतेहसागर झील, पिछोला झील, स्वरूप सागर और दूधतलाई झील जैसी कई प्रसिद्ध झीलें हैं, जहां सैलानी बोट राइड का आनंद ले सकते हैं. खासकर, फतेहसागर झील के किनारे चलने पर ठंडक का एहसास होता है, वहीं पिछोला झील के बीच स्थित लेक पैलेस और जग मंदिर इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं.
शाही महलों और ऐतिहासिक धरोहरों का आकर्षण
उदयपुर की ऐतिहासिक विरासत भी इसे एक शानदार पर्यटन स्थल बनाती है. यहां स्थित सिटी पैलेस राजस्थान का सबसे बड़ा महल है, जो अपने भव्य स्थापत्य और संग्रहालय के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा सज्जनगढ़ किला (मानसून पैलेस) पहाड़ी पर स्थित है, जहां से पूरा शहर और झीलों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है.
बाग-बागीचों में ठंडक और बारिश जैसा एहसास
गर्मियों में राहत पाने के लिए उदयपुर के खूबसूरत बाग भी शानदार विकल्प हैं. इनमें से सहेलियों की बाड़ी सबसे प्रसिद्ध है, जिसे विशेष रूप से राज परिवार की महिलाओं के लिए बनवाया गया था. यहां लगे फव्वारे प्राकृतिक ग्रेविटी सिस्टम से चलते हैं, जिससे यहां हमेशा ठंडक बनी रहती है और बरसात जैसा अनुभव होता है.
खानपान और शॉपिंग का आनंद
उदयपुर के झील किनारे बने कैफे और रेस्टोरेंट शानदार व्यंजनों के लिए जाने जाते हैं. यहां पर आप राजस्थानी दाल-बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी और केर-सांगरी जैसी पारंपरिक डिश का स्वाद ले सकते हैं. वहीं, हाथीपोल बाजार और बापू बाजार से आप राजस्थानी हस्तशिल्प, पारंपरिक कपड़े और मशहूर मिनिएचर पेंटिंग्स खरीद सकते हैं.
कम बजट में शानदार ट्रिप
आपको बता दें, उदयपुर में घूमना शिमला- मनाली जैसी जगहों की तुलना में काफी किफायती है. यहां सस्ते होटल, होमस्टे और गेस्ट हाउस आसानी से मिल जाते हैं. लोकल ट्रांसपोर्ट भी किफायती है, जिससे बजट में रहते हुए आप इस खूबसूरत शहर का भरपूर आनंद उठा सकते हैं.
अगर आप इस बार अपनी गर्मियों की छुट्टियां किसी शानदार और ठंडी जगह पर बिताना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो झीलों की नगरी उदयपुर आपके लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित हो सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-tourist-spot-udaipur-city-of-rajasthan-is-very-special-to-visit-the-palaces-and-lakes-here-look-very-attractive-local18-9142954.html