Last Updated:
अगर आप मिठाई खाने के शौकीन हैं, तो आज हम आपको पेड़े की दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां का पेड़ा आपने एक बार चख लिया तो आप भूल नहीं पाएंगे, दरअसल हम बात कर रहे हैं राजकुमार सिंह पेड़े वालों की, तो चलिए …और पढ़ें

मशहूर पेड़े
हाइलाइट्स
- छपरा में राजकुमार सिंह के पेड़े मशहूर हैं
- कोयले की आंच पर दूध से पेड़ा तैयार होता है
- पेड़े का रेट 350 रुपये किलो है
छपरा:- अगर आप मिठाई के शौकीन हैं, तो आज हम आपको छपरा की एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां मिलने वाले पेड़े का स्वाद काफी लाजवाब है. अगर आप ने एक बार इसे खा लिया, तो भूल नहीं पाएंगे. दरअसल हम बात कर रहे हैं, मशरख प्रखंड अंतर्गत देवरिया बाजार स्थित राजकुमार सिंह के पेड़ा वालों की, जिनके पेड़ों का स्वाद अच्छा और साइज काफी बड़ा है.
आपको बता दें, राजकुमार सिंह ग्रामीण क्षेत्र से दूध लाने के बाद कोयले की आग पर जलाकर खोवा निकालते हैं. जिससे पेड़ा तैयार किया जाता है. इसमें आपको चीनी भी काफी कम मात्रा में मिलेगी. वे इलायची सहित कई चीजें डालकर स्वादिष्ट पेड़ा तैयार करते हैं. एक बार इसका जो स्वाद ले लेता है, वह बार-बार आता है. बता दें, पिछले 40 सालों से लोगों को राजकुमार सिंह स्वादिष्ट पेड़ा खिला रहे हैं.
पेड़ा और चाय बेचते हैं राजकुमार
Bharat.one से राजकुमार सिंह ने बताया, कि पेड़ा और चाय दो चीज मेरे यहां मिलती हैं और दोनों का स्वाद काफी अच्छा रहता है. वे बताते हैं, कि ग्रामीण क्षेत्र से दूध लाकर कोयले की आग पर जलाकर खोवा निकालने के बाद पेड़ा तैयार करता हूं. जो काफी स्वादिष्ट होते हैं. एक बार इन्हें खाने के बाद लोग बार-बार यहां आते हैं. वे बताते हैं, कि कोलकाता और विदेश में रहने वाले लोग भी मेरे पास से पेड़ा खरीद कर खाने के लिए ले जाते हैं.
350 रुपये किलो रखा है रेट
वहीं इसके रेट के बारे में राजकुमार सिंह ने बताया, कि 350 रुपए किलो बेचता हूं औक एक पीस ₹10 में बेचता हूं. हर रोज एक क्विंटल दूध से पेड़ा तैयार होता है. शाम तक सभी बिक जाते हैं. लोग फंक्शन व शादियों में भी ऑर्डर करके पेड़ा बनवाते हैं और रिश्तेदारों के यहां भी पेड़ा खरीद कर ले जाते हैं. 40 सालों से लोगों को पेड़ा बेच रहा हूं. जो स्वाद पहले मिल रहा था. वही स्वाद आज भी बरकरार है. यही वजह है कि लोग यहां का पेड़ा खाना पसंद करते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-rajkumar-singhs-peda-is-quite-famous-in-deoria-market-under-mashrakh-block-its-taste-is-amazing-local18-9144252.html