Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

सौंठ की खास चटनी डालकर बनती है ये भेलपुरी, मिलता है बिलकुल मुंबई वाला स्वाद, डलती है 15 तरह की नमकीन!


Last Updated:

Crispy And Tangy Bhelpuri: भेलपुरी के शौकीन हैं तो एक बार यहां आकर इसका स्वाद जरूर चखें. बिलकुल मुंबई वाला स्वाद आपको देहरादून की इस दुकान में मिलेगा.

X

देहरादून

देहरादून में खाएं करारी टेंगी बॉम्बे स्पेशल भेलपुरी

हाइलाइट्स

  • देहरादून में झंडा बाजार में मिलती है मुंबई जैसी भेलपुरी.
  • गोविंद की भेलपुरी में सौंठ की चटनी का खास स्वाद.
  • भेलपुरी में कई तरह की नमकीन का इस्तेमाल होता है.

Best Bhelpuri: क्रिस्पी-क्रंची स्नैक्स खाने वाले लोग अक्सर भेलपुरी खाना पसंद करते हैं. देहरादून में कई जगह इसका स्वाद लिया जा सकता है, लेकिन अगर आपको मुंबई की स्पेशल भेलपुरी का असली स्वाद चाहिए तो झंडे मेले में जरूर जाएं. यहां गोविंद मुंबई की स्पेशल भेलपुरी और राजस्थान, जयपुर का चना जोर गरम बनाकर परोस रहे हैं. इसका स्वाद सबसे अलग इसलिए है क्योंकि इसमें सौंठ की खट्टी-मीठी चटनी डाली जाती है, जिससे इसमें टेंगी फ्लेवर आता है जो लोगों को खूब भा रहा है.

परोसते हैं बेहतरीन स्वाद
गोविंद ने Bharat.one को जानकारी देते हुए बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं, लेकिन मुंबई में कई सालों से रह रहे हैं. झंडे जी के मेले और टपकेश्वर मेले के दौरान वह देहरादून आते हैं, जहां वह अपनी मुंबई की मशहूर भेलपुरी और राजस्थान का चना जोर गरम लोगों को बनाकर खिलाते हैं. वे बताते हैं कि भेलपुरी बनाने के लिए वह 14-15 तरह की नमकीन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस बार यहां केवल 6-7 तरह की नमकीन ही लेकर आए हैं.

वे अपने मसाले खुद तैयार करते हैं और देहरादून के अलावा दिल्ली, चेन्नई, भोपाल आदि शहरों में भी अपने स्वाद का जादू बिखेर चुके हैं. गोविंद का कहना है कि वे अपनी क्वालिटी को बनाए रखना चाहते हैं, यही वजह है कि मेला समिति वाले उन्हें हर साल बुलाते हैं.

ऐसा स्वाद कहीं और नहीं
भेलपुरी का स्वाद ले रहे देहरादून के स्थानीय निवासी गिरिराज बताते हैं कि उन्होंने पहले भी कई जगह भेलपुरी का स्वाद लिया है, लेकिन मुंबई की स्पेशल भेलपुरी का स्वाद सबसे अलग होता है. यह एक तरह की नमकीन से नहीं बल्कि कई तरह की नमकीन के मिश्रण से तैयार की जाती है.

इसमें हरी मिर्च, बारीक कटे प्याज और नींबू का रस मिलाया जाता है, साथ ही इनकी खास सौंठ की चटनी भेलपुरी के स्वाद को और ज्यादा बढ़ा देती है. यही चीज इसे बाकी चाट से अलग बनाती है. इसे तैयार करके तुरंत खाना जरूरी होता है क्योंकि ज्यादा देर रखने पर इसमें सीलन आ जाती है.

यहां ले सकते हैं ये खास टेस्ट
अगर आपको भी क्रंची, क्रिस्पी और टेंगी बॉम्बे स्पेशल भेलपुरी का स्वाद लेना है, तो देहरादून के सहारनपुर चौक से होते हुए झंडा बाजार जाइए. यहां झंडा जी का मेला आयोजित किया जा रहा है. गुरु राम राय दरबार साहिब के पिछले गेट के सामने ही गोविंद का स्टॉल नजर आ जाएगा, जहां 30 से 50 रुपए की कीमत में आप इस लजीज भेलपुरी का स्वाद ले सकते हैं.

homelifestyle

सौंठ की खास चटनी डालकर बनती है ये भेलपुरी, मिलता है बिलकुल मुंबई वाला स्वाद!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-eat-crispy-tangy-bombay-special-bhelpuri-in-city-people-going-crazy-for-taste-local18-9143076.html

Hot this week

Topics

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img