Monday, November 10, 2025
27 C
Surat

घर में नल की सही दिशा और टपकने से बचाव के उपाय


Vastu Tips For Home: वास्तुशास्त्र के नियमों का पालन हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व रखता है. वास्तुशास्त्र में दिशाओं, वस्तुओं को कब, कहां और कैसे रखना है इस सभी चीजों पर जोर दिया जाता है. माना जाता है कि घर में रखी हर एक वस्तु का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. ये चीजें हमारे आसपास की एनर्जी को इफेक्ट करती हैं और अगर हम इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान ना रखें तो इससे घर में वास्तुदोष उत्पन्न होने लगता है और फिर वास्तुदोष के कारण घर में क्लेश, मानसिक तनाव, नुकसान आदि परेशानियां हमें झेलनी पड़ती है.

हालांकि, घर में वास्तुदोष उत्पन्न करने वाली बहुत सी ऐसी चीजें भी हैं जो कि कई बार हमारी आंखों के सामने होती हैं और हम उनके बारे में गौर भी नहीं करते हैं और नजरअंदाज कर देते हैं. जी हां, इन्हीं में से एक चीज है वो है आपके घर का नल. वास्तुशास्त्र के अनुसार, आपके घर का नल भी कई बार वास्तुदोष का कारण बन सकता है, कैसे? आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ. अरविंद पचौरी से इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

नल का टपकना
वास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में किसी भी जगह का नल बार-बार टपकना शुरू कर देता है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवाएं नहीं तो आपको वास्तुदोष का सामना करना पड़ सकता है. नल का टपकना अच्छा नहीं माना जाता है, ये आपके धन संबंधित दिक्कतों को भी बढ़ा देता है.

यह भी पढ़ें- Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन कर लें ये 4 उपाय, भाग्य को सौभाग्य में बदल देंगे श्रीगणेश, जानें विधि और समय

किचन के नल से पानी टपकना
वास्तु के अनुसार वैसे तो घर की किसी भी हिस्से के नल से पानी टपकना अच्छा नहीं माना जाता है. लेकिन किचन के नल का टपकना बहुत अशुभ माना जाता है. ये आपके घर के सदस्यों की सेहत खराब होने की तरफ इशारा करता है.

क्योंकि शास्त्रों के अनुसार, रसोई में अग्निदेव का वास होता है और पानी वरुण देव का स्वरूप है इसलिए आग और पानी का एक साथ होना कई परेशानियों को न्यौता देने के समान हो जाता है. जिसके चलते घर के सदस्यों की खराब सेहत, बिजनेस में घाटा या किसी टूट-फूट में धन हानि होने लगती हैं. इसलिए जितना जल्दी हो सके आप नल के टपकने को ठीक करवाएं.

पानी के नल की उचित दिशा
वास्तुशास्त्र में हर चीज के लिए एक उचित दिशा बताई गई है. वहीं वास्तुशास्त्र में नल व पानी के स्थान को भी बताया गया है. जिसके अनुसार, घर में पानी की दिशा हमेशा उत्तर पूर्व होनी चाहिए. अगर आप घर में पानी का टैंक या फिर उससे संबंधित कोई भी चीज लगवाना चाहते हैं तो उसे सही दिशा में लगवाएं. जिससे की आपको नुकसान ना झेलना पड़े.

यह भी पढ़ें- Tulsi Plant Niyam: इन 2 घरों में बिलकुल न लगाएं तुलसी का पौधा, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी, झेलना पड़ सकता है नुकसान

घर में नल लगवाने की सही दिशा
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में नल लगवान की सबसे उपयुक्त दिशा उत्तर पूर्व मानी जाती है.इससे घर के क्लेश मिटते हैं व घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही आर्थिक स्थिति भी ठीक रहती है. वहीं ज्योतिषशास्त्र की मानें तो सही दिशा में पानी की टोटी लगवाना चंद्रमा को मजबूत करता है.

Hot this week

Topics

Bharatpur Winter Special Sweet Til ki Barfi Trending in Markets

Last Updated:November 10, 2025, 09:52 ISTWinter Special Sweet:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img