Tuesday, November 11, 2025
30 C
Surat

समुद्र में बना इकलौता पंबन रेल ब्रिज तीन साल से है बंद, तो रामेश्‍वरम कैसे जाते हैं श्रद्धालु, क्‍या है रास्‍ता?Indian Railway Pamban Bridge closed last three years what is way to reach Rameshwaram know here


Last Updated:

Indian Railway Pamban Bridge- समुद्र में बने पंबन ब्रिज का उद्घाटन 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन होने जा रहा है. पिछले तीन साल से ट्रेनें रामेश्‍वरम तक नहीं जा रही हैं. सवाल उठता है तो कि जब इकलौता ब्रिज बंद है तो…और पढ़ें

समुद्र में बना इकलौता पंबन रेल ब्रिज 3 साल से बंद, तो रामेश्‍वरम कैसे जाते है?

मौजूदा समय मंडपम तक ही जाती हैं ट्रेनें.

हाइलाइट्स

  • 1914 में बना था पुराना पुल
  • उम्र पूरी होने के बाद सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए बंद किया गया
  • देश का पहला वर्टिकल ब्रिज है नया पंबन ब्रिज

नई दिल्‍ली. रामेश्‍वरम जाने के लिए समुद्र में बने इकलौते पंबन ब्रिज का 6 अप्रैल को उद्घाटन होगा. रामनवमी के दिन प्रधानमंत्री इस ब्रिज को देश को समर्पित करेंगे. इसके बाद देश के किसी भी कोने से ट्रेन से रामेश्‍वरम पहुंचा जा सकता है. सवाल उठता है कि अगर यह इकलौता रेलवे ब्रिज बंद है तो श्रद्धालु अभी तक रामेश्‍वरम कैसे पहुंचते थे? यह मंदिर द्वीप में है, यानी इसके चारों तरफ समुद्र है. आइए जानें-

श्रद्धालुओं को रामेश्‍वरम पहुंचने के लिए समुद्र में रेलवे ब्रिज ब्रिट्रिश काल में 1914 में बनकर तैयार हुआ था. इसके बाद से श्रद्धालु ट्रेन से सुविधाजनक ढंग से रामेश्‍वरम पहुंच रहे थे. इसमें एक ही ट्रैक था, इसी से ट्रेन जाती और आती थीं. पुल पुराना होने की वजह से ट्रेनों की स्‍पीड भी कम रहती थी. निर्माण के 108 साल बाद  23 दिसंबर2022 उम्र पूरी होने और तकनीकी कारणों से इसे बंद कर दिया गया. रामेश्वरम द्वीप के बीच ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गयी. इसके बाद ट्रेनें रामेश्‍वरम के बजाए मंडपम तक ही जाती थीं.

ब्रिज बंद होने के बाद यह है विकल्‍प

रामेश्वरम के लिए ट्रेनें पहले तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के मंडपम पहुंचती और फिर पंबन ब्रिज होते हुए रामेश्वरम तक पहुंचती थीं. इस तरह श्रद्धालु केवल 15 मिनट में तीर्थनगरी रामेश्‍वरम पहुंच जाते थे. मौजूदा समय सभी ट्रेनें मंडपम में समाप्त होती हैं और लोग रामेश्वरम तक पहुंचने के लिए समुद्र पर बने पुल का उपयोग करते हैं. यह पुल 1988 में बनाया गया है.

लंबा लगता है जाम

चूंकि रामेश्‍वरम देश-विदेश से लाखों भक्‍त आते हैं. मंडपम के बाद रामेश्‍वरम द्वीप तक पहुंचने के लिए बस या टैक्‍सी से जाना पड़ता है. इस वजह से पुल से गुजरने वाले वाहनों की संख्‍या खूब हो जाती है, जिससे यहां जाम लगा रहता है और लोगों का समय बर्बाद होता है. जहां श्रद्धालु पहले मंडपम से रामेश्‍वरम 15 मिनट में पहुंचते थें, वहीं जाम की वजह से एक घंटे तक का समय लग जाता है.

homenation

समुद्र में बना इकलौता पंबन रेल ब्रिज 3 साल से बंद, तो रामेश्‍वरम कैसे जाते है?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/indian-railway-pamban-bridge-closed-last-three-years-what-is-way-to-reach-rameshwaram-know-here-9145541.html

Hot this week

Chana Dal Cheela Recipe। चना दाल चीला बनाने की विधि

Chana Dal Cheela Recipe: सुबह-सुबह ऐसा नाश्ता मिल...

Tulsi Astrological Importance। राहु दोष में तुलसी के उपाय

enefits of Tulsi Plant: भारतीय संस्कृति में तुलसी...

Topics

Chana Dal Cheela Recipe। चना दाल चीला बनाने की विधि

Chana Dal Cheela Recipe: सुबह-सुबह ऐसा नाश्ता मिल...

Tulsi Astrological Importance। राहु दोष में तुलसी के उपाय

enefits of Tulsi Plant: भारतीय संस्कृति में तुलसी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img