Saturday, September 27, 2025
30 C
Surat

Ram navami Special; lघर में श्रीराम दरबार की तस्वीर लगाने की सही दिशा और महत्व


Last Updated:

Ram Darbar Photo Direction: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में राम दरबार लगाना काफी शुभ माना जाता है. उज्जैन के आचार्य से जानते हैं किस दिन राम दरबार की तस्वीर लगाना शुभ है और किस दिशा में लगाना चाहिए.

X

राम

राम दरबार 

हाइलाइट्स

  • राम दरबार की तस्वीर पूर्व दिशा में लगाएं.
  • रामनवमी पर राम दरबार की तस्वीर लगाना शुभ.
  • राम दरबार की पूजा से सुख-समृद्धि और सौभाग्य.

उज्जैन: हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है. ऐसा माना जाता है कि वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और सुख-समृद्धि आती है. लोग अपने घरों में इष्ट देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाते हैं, लेकिन अगर तस्वीरें सही दिशा में न लगाई जाएं तो जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. मान्यता है कि घर में श्रीराम दरबार की तस्वीर सही दिशा में लगाने से सुख-शांति मिलती है. अगर तस्वीर गलत दिशा में लगाई जाए तो दुखों का सामना करना पड़ सकता है. आइए, उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि घर में किस दिशा में श्रीराम दरबार की तस्वीर लगानी शुभ होती है.

किस दिन लगाएं घर में राम दरबार
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है, जिसे रामनवमी कहते हैं. इस बार यह उत्सव 06 अप्रैल को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन घर में राम दरबार की तस्वीर लगाना सबसे शुभ माना जाता है, क्योंकि इसी दिन राजा दशरथ और माता कौशल्या के घर रामलला का जन्म हुआ था. रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं.

राम दरबार लगाने की शुभ दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, श्रीराम दरबार की तस्वीर को घर की पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इस तस्वीर को पूजा घर की पूर्व दिशा में स्थित दीवार पर भी लगाया जा सकता है. राम दरबार की तस्वीर इतनी शक्तिशाली होती है कि यह घर के सभी वास्तु दोषों का नाश कर देती है.

घर में राम दरबार क्यों लगाएं
घर में राम दरबार रखने से जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. नियमित रूप से इनकी पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है और भाग्य भी प्रबल होता है. परिवार में स्नेह बना रहता है और सदस्यों के बीच चल रही लड़ाई भी समाप्त हो जाती है. इसके साथ ही तरक्की, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.

homedharm

राम नवमी पर घर पर लगाएं यह शक्तिशाली तस्वीर, तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे!

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img