Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

आपके घर की चर्चा पर सीरियस हुई एयरलाइंस, तैयार कर लिया धांसू प्‍लान, जानकर तबियत हो जाएगी खुश


Airport News: अप्रैल का महीना दस्‍तक दे चुका है और इन दिनों शायद ही कोई ऐसा घर हो, जहां समर वैकेशन प्‍लान यानी गर्मियों की छुट्टियों को लेकर चर्चा ना जारी हो. कुछ ने अपना प्‍लान तैयार कर लिया है तो कुछ अभी भी इस असमंजस में फंसे हैं कि इस बार कहां घूमने जाया जाए. ज्‍यादातर लोग गर्मियों की इन छुट्टियों में बर्फ से ढकी सफेद वादियों को अपना ठिकाना बनाना चाहते हैं.

वहीं, हर घर में जारी इस डिस्‍कशन को लेकर तमाम एयरलाइंस ने न केवल अपनी तैयारी पूरी कर ली है, बल्कि आपके लिए धांसू प्‍लान भी तैयार कर लिया है. यह तैयारी खासतौर पर धरती के स्‍वर्ग और पूरब के वेनिस ‘जम्‍मू और कश्‍मीर’ के लिए है. सभी प्रमुख एयरलाइंस ने देश के विभिन्‍न शहरों से श्रीनगर के लिए फ्लाइट की बहार लगा दी है. एयरलाइंस की इस तैयारी से अब देश के किसी भी कोने से श्रीनगर पहुंचना आसान हो गया है.

कश्‍मीर के लिए शुरू हुई करीब 121 फ्लाइट्स
आपको बता दें कि दिल्ली-श्रीनगर-दिल्‍ली के बीच विभिन्‍न एयरलाइंस ने 121 फ्लाइट ऑपरेट करने का फैसला लिया है. इस साल इंडिगो ने 55, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 26, स्पाइस जेट ने 22, एयर इंडिया ने 14 और अकासा एयर ने 4 फ्लाइट्स श्रीनगर के लिए शुरू की हैं. वहीं, एलायंस एयर, फ्लाइट बिग, फ्लाई 91 और इंडिया वन जैसी एयरलाइंस इस मौके को भुनाने में चूक गई है. समर शेड्यूल 2025 में इन एयरलाइंस ने श्रीनगर के लिए एक भी फ्लाइट शामिल नहीं की है.

दिल्‍ली से श्रीनगर के लिए सबसे अधिक फ्लाइट
जम्‍मू और कश्‍मीर को लेकर पर्यटकों का रुझान देखते हुए देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों से श्रीनगर के लिए फ्लाइट शुरू की गई हैं. दिल्ली-श्रीनगर-दिल्ली रूट पर सबसे ज्यादा 56 फ्लाइट्स ऑपरेट होंगी. वहीं, मुंबई से 14, जम्मू से 16, चंडीगढ़ से 7, अहमदाबाद और हैदराबाद से 5-5, बेंगलुरु, कोलकाता और अमृतसर से 4-4 फ्लाइट्स शामिल हैं. पुणे, लखनऊ और लेह से भी 6 फ्लाइट्स श्रीनगर के लिए उड़ान भरेंगी.

बेहद खास हैं श्रीनगर की ये कुछ लोकेशन्‍स
जम्‍मू और कश्मीर की खूबसूरती हमेशा से पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं रही. श्रीनगर और इसके आसपास के इलाके जैसे डल झील, शंकराचार्य मंदिर, हजरतबल दरगाह और मुगल गार्डन्स गर्मियों में पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहे हैं. डल झील में शिकारा की सवारी और चारों तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियों का नजारा हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है. इसके अलावा, पास में ही गुलमर्ग का स्की रिजॉर्ट और सोनमर्ग की प्राकृतिक सुंदरता भी सैलानियों को अपनी ओर खींचती है. गुलमर्ग में गर्मियों में भी ठंडक और हरियाली का अनुभव होता है, जो इसे परिवारों और रोमांच पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट बनाता है.

दिल्‍ली से श्रीनगर के बीच फ्लाइट

एयरलाइंस फ्लाइट नंबर सेक्‍टर टाइम  एयरक्राफ्ट
1 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 1121 दिल्‍ली-श्रीनगर 06:55 B737-8MAX
2 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 3305 दिल्‍ली-श्रीनगर 07:55 A320N
3 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 1182 दिल्‍ली-श्रीनगर 11:35 A320N
4 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 1174 दिल्‍ली-श्रीनगर 20:50 B737-8MAX
5 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 1152 दिल्‍ली-श्रीनगर 13:25 B737-8MAX
6 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 1126 दिल्‍ली-श्रीनगर 12:45 A320N
7 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 1169 दिल्‍ली-श्रीनगर B737-8MAX
8 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 2754A दिल्‍ली-श्रीनगर 20:05 B737-8MAX
9 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 1122 श्रीनगर-दिल्‍ली 07:45 B737-8MAX
10 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 3306 श्रीनगर-दिल्‍ली 08:40 A320N
11 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 1183 श्रीनगर-दिल्‍ली 15:35 A320N
12 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 1175 श्रीनगर-दिल्‍ली 21:30 B737-8MAX
13 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 1153 श्रीनगर-दिल्‍ली 13:55 B737-8MAX
14 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस  IX 1128 श्रीनगर-दिल्‍ली 13:15 A320N
14 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 2565 श्रीनगर-दिल्‍ली 14:20 A320N
16 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 1171 श्रीनगर-दिल्‍ली 16:35 B737-8MAX
17 एयर इंडिया AI 3425 दिल्‍ली-श्रीनगर 08:00 A321
18 एयर इंडिया AI 827 दिल्‍ली-श्रीनगर 08:10 A320N
19 एयर इंडिया AI 825 दिल्‍ली-श्रीनगर 11:50 A321
20 एयर इंडिया AI 826 दिल्‍ली-श्रीनगर 12:25 A321
21 एयर इंडिया AI 413 दिल्‍ली-श्रीनगर 12:40 A320N
22 एयर इंडिया AI 2643 दिल्‍ली-श्रीनगर 13:10 A320N
23 एयर इंडिया AI 3426 श्रीनगर-दिल्‍ली 11:30 A321
24 एयर इंडिया AI 828 श्रीनगर-दिल्‍ली 08:55 A320N
25 एयर इंडिया AI 414 श्रीनगर-दिल्‍ली 13:20 A320N
26 एयर इंडिया AI 2644 श्रीनगर-दिल्‍ली 13:45 A320N
27 इंडिगो 6E 2607 दिल्‍ली-श्रीनगर 06:50 A321
28 इंडिगो 6E 5102 दिल्‍ली-श्रीनगर 09:00 A321
29 इंडिगो 6E 2120 दिल्‍ली-श्रीनगर 10:00 A321
30 इंडिगो 6E 2356 दिल्‍ली-श्रीनगर 11:05 A321
31 इंडिगो 6E 896 दिल्‍ली-श्रीनगर 14:00 A321
32 इंडिगो 6E 2747 दिल्‍ली-श्रीनगर 15:05 A320N
33 इंडिगो 6E 2248 दिल्‍ली-श्रीनगर 16:15 A320N
34 इंडिगो 6E 2142 दिल्‍ली-श्रीनगर 18:30 A321
35 इंडिगो 6E 2125 दिल्‍ली-श्रीनगर 19:35 A320N
36 इंडिगो 6E 2217 श्रीनगर-दिल्‍ली 07:35 A321
37 इंडिगो 6E 5103 श्रीनगर-दिल्‍ली 09:45 A321
38 इंडिगो 6E 2555 श्रीनगर-दिल्‍ली 10:40 A321
39 इंडिगो 6E 2137 श्रीनगर-दिल्‍ली 11:25 A321
40 इंडिगो 6E 2305 श्रीनगर-दिल्‍ली 14:40 A321
41 इंडिगो 6E 5088 श्रीनगर-दिल्‍ली 15:45 A321
42 इंडिगो 6E 2197 श्रीनगर-दिल्‍ली 16:55 A321
43 इंडिगो 6E 2268 श्रीनगर-दिल्‍ली 19:05 A321
44 इंडिगो 6E 2226 श्रीनगर-दिल्‍ली 20:15 A320N
45 स्‍पाइस जेट SG 479 दिल्‍ली-श्रीनगर 07:40 B737-8
46 स्‍पाइस जेट SG 8913 दिल्‍ली-श्रीनगर 09:35 B737-8
47 स्‍पाइस जेट SG 937 दिल्‍ली-श्रीनगर 11:00 B737-8
48 स्‍पाइस जेट SG 373 दिल्‍ली-श्रीनगर 12:15 B737-8
49 स्‍पाइस जेट SG 375 दिल्‍ली-श्रीनगर 15:00 B737-8
50 स्‍पाइस जेट SG 162 दिल्‍ली-श्रीनगर 18:00 B737-8
51 स्‍पाइस जेट SG 475 श्रीनगर-दिल्‍ली 08:15 B737-8
52 स्‍पाइस जेट SG 914 श्रीनगर-दिल्‍ली 10:15 B737-8
53 स्‍पाइस जेट SG 374 श्रीनगर-दिल्‍ली 12:50 B737-8
54 स्‍पाइस जेट SG 376 श्रीनगर-दिल्‍ली 15:40 B737-8
55 स्‍पाइस जेट SG 151 श्रीनगर-दिल्‍ली 17:10 B737-8
56 स्‍पाइस जेट SG 163 श्रीनगर-दिल्‍ली 18:40 B737-8

जम्‍मू से श्रीनगर के बीच फ्लाइट

एयरलाइंस फ्लाइट नंबर सेक्‍टर टाइम  एयरक्राफ्ट
1  एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 1183 जम्‍मू-श्रीनगर 14:55 A320N
2 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 2564 जम्‍मू-श्रीनगर 13:40 A320N
3 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 2565 श्रीनगर-जम्‍मू 14:20 A320N
4 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 1182 श्रीनगर-जम्‍मू 12:10 A320N
5 एयर इंडिया AI 3829 श्रीनगर-जम्‍मू 08:35 A321
6 एयर इंडिया AI 3830 जम्‍मू-श्रीनगर 10:50 A321
7 इंडिगो 6E 686 जम्‍मू-श्रीनगर 10:45 A321
8 इंडिगो 6E 2609 जम्‍मू-श्रीनगर 14:35 A321
9 इंडिगो 6E 215 जम्‍मू-श्रीनगर 19:20 A321
10 इंडिगो 6E 6962 जम्‍मू-श्रीनगर 20:25 A320N
11 इंडिगो 6E 2356 श्रीनगर-जम्‍मू 11:45 A321
12 इंडिगो 6E 2397 श्रीनगर-जम्‍मू 15:15 A321
13 इंडिगो 6E 214 श्रीनगर-जम्‍मू 17:20 A321
14 इंडिगो 6E 6961 श्रीनगर-जम्‍मू 18:25 A320N
15 स्‍पाइस जेट  SG 161  श्रीनगर-जम्‍मू 12:35 B737-8
16 स्‍पाइस जेट SG 160 जम्‍मू-श्रीनगर 12:00 B737-8

बेंगलुरु से श्रीनगर के बीच फ्लाइट

एयरलाइंस फ्लाइट नंबर सेक्‍टर टाइम  एयरक्राफ्ट
1 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस  IX 2754  बैंगलुरु-श्रीनगर 15:25 B737-8MAX
2 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 2755 श्रीनगर-बैंगलुरु 18:40 B737-8MAX
3 इंडिगो 6E 6946 श्रीनगर-बैंगलुरु  07:50 A321
4 इंडिगो 6E 6947 बैंगलुरु-श्रीनगर 17:15 A321

हैदराबाद से श्रीनगर के बीच फ्लाइट

एयरलाइंस फ्लाइट नंबर सेक्‍टर टाइम  एयरक्राफ्ट
1 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 2674 हैदराबाद-श्रीनगर 19:25 B737-8MAX
2 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 2675 श्रीनगर-हैदराबाद 19:55 B737-8MAX
3 इंडिगो 6E 6165 श्रीनगर-हैदराबाद 10:50 A320N
4 इंडिगो 6E 6253 हैदराबाद-श्रीनगर 17:40 A321
5 इंडिगो 6E 6255 श्रीनगर-हैदराबाद 18:20 A321

कोलकाता से श्रीनगर के बीच फ्लाइट

एयरलाइंस फ्लाइट नंबर सेक्‍टर टाइम  एयरक्राफ्ट
1 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 2509 कोलकाता-श्रीनगर 20:05 A320
2 एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 2510 श्रीनगर-कोलकाता 20:45 A320
3 इंडिगो 6E 6961 कोलकाता-श्रीनगर 17:45 A320N
4 इंडिगो 6E 6962 श्रीनगर-कोलकाता 18:25 A320N

मुंबई से श्रीनगर के बीच फ्लाइट

एयरलाइंस फ्लाइट नंबर सेक्‍टर टाइम  एयरक्राफ्ट
1 अकासा एयर  QP 1891 मुंबई-श्रीनगर 08:45 B737-8MAX
2 अकासा एयर QP 1892 श्रीनगर-मुंबई 09:25 B737-8MAX
3 अकासा एयर QP 1637 मुंबई-श्रीनगर 15:30 B737-8MAX
4 अकासा एयर QP 1638 श्रीनगर-मुंबई 16:05 B737-8MAX
5 इंडिगो 6E 5159 मुंबई-श्रीनगर 09:50 A321
6 इंडिगो 6E 5129 श्रीनगर-मुंबई 10:25 A321
7 इंडिगो 6E 214 मुंबई-श्रीनगर 16:40 A321
8 इंडिगो 6E 215 श्रीनगर-मुंबई 17:20 A321
9 स्‍पाइस जेट SG 944 मुंबई-श्रीनगर 09:20 B737-8
10 स्‍पाइस जेट SG 385 मुंबई-श्रीनगर 6:00 B737-8
11 स्‍पाइस जेट SG 509 मुंबई-श्रीनगर 19:10 B737-8
12 स्‍पाइस जेट SG 948 श्रीनगर-मुंबई 09:55 B737-8
13 स्‍पाइस जेट SG 386 श्रीनगर-मुंबई 16:30 B737-8
14 स्‍पाइस जेट SG 510 श्रीनगर-मुंबई 19:50 B737-8

अमृतसर से श्रीनगर के बीच फ्लाइट

एयरलाइंस फ्लाइट नंबर सेक्‍टर टाइम  एयरक्राफ्ट
1 इंडिगो 6111 अमृतसर-श्रीनगर 08:50 A320N
2 इंडिगो 6E 6112 श्रीनगर-अमृतसर 09:30 A320N
3 इंडिगो 6E 6288 अमृतसर-श्रीनगर 13:50 A321
4 इंडिगो 6E 478 श्रीनगर-अमृतसर 14:25 A321

अहमदाबाद से श्रीनगर के बीच फ्लाइट

एयरलाइंस फ्लाइट नंबर सेक्‍टर टाइम  एयरक्राफ्ट
1 इंडिगो 6E 6164 अहमदाबाद-श्रीनगर 10:10 A320N
2 इंडिगो 6E 6165 श्रीनगर-अहमदाबाद 10:50 A320N
3 इंडिगो 6E 6425 अहमदाबाद-श्रीनगर 18:15 A320N
4 स्‍पाइस जेट SG 961 श्रीनगर-अहमदाबाद 11:35 B737-8
5 स्‍पाइस जेट SG 150 अहमदाबाद-श्रीनगर 16:25 B737-8

चंडीगढ़ से श्रीनगर के बीच की फ्लाइट

एयरलाइंस फ्लाइट नंबर सेक्‍टर टाइम  एयरक्राफ्ट
1 इंडिगो 6E 6056 चंडीगढ़-श्रीनगर 10:35 A321
2 इंडिगो 6E 6015 श्रीनगर-चंडीगढ़ 11:20 A321
3 इंडिगो 6E 6871 चंडीगढ़-श्रीनगर 14:10 A321
4 इंडिगो 6E 229 श्रीनगर-चंडीगढ़ 14:50 A321
5 इंडिगो 6E 874 चंडीगढ़-श्रीनगर 17:25 A320N
6 इंडिगो 6E 6041 श्रीनगर-चंडीगढ़ 17:55 A320N
7 इंडिगो 6E 2397 श्रीनगर-चंडीगढ़ 15:15 A321

अन्‍य शहरों से श्रीनगर के बीच की फ्लाइट

एयरलाइंस फ्लाइट नंबर सेक्‍टर टाइम  एयरक्राफ्ट
1 इंडिगो 6E 6425 पुणे-श्रीनगर A320N
2 इंडिगो 6E 6413 श्रीनगर-जयपुर 19:00 A320N
3 इंडिगो 6E 6945 लखनऊ-श्रीनगर 07:05 A321
4 इंडिगो 6E 6524 श्रीनगर-लखनऊ 17:50 A321
5 एयर इंडिया AI 448 लेह-श्रीनगर 09:40 A320N
6 एयर इंडिया AI 447 श्रीनगर-लेह 10:20 A320N


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/srinagar-becomes-hot-summer-destination-most-flights-from-delhi-tourism-will-get-new-heights-9146471.html

Hot this week

Topics

When to Add Garam Masala। मसाले का सही समय स्वाद और बढ़ाने के टिप्स

Garam Masala Tips: खाना बनाना सिर्फ सब्जी और...

Know the benefits of Neem leaves and the right way to use it. – Uttar Pradesh News

Last Updated:September 28, 2025, 12:59 ISTनीम की पत्तियां...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img