Last Updated:
Chaitra Navratri 2025 Upay: अगर आप धन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो नवरात्रि में आप ये उपाय कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अपनी राशि के अनुसार आप कौन सा उपाय कर सकते हैं जिससे आपकी नवरात्रि में धन संबंध…और पढ़ें

मेष से मीन तक राशि वाले नवरात्रि में करें ये उपाय
हाइलाइट्स
- नवरात्रि में राशि अनुसार उपाय करें धन लाभ के लिए.
- मेष, सिंह, धनु: लाल फूलों से देवी की पूजा करें.
- वृषभ, कन्या, मकर: हरे फल अर्पित करें, सफेद वस्त्र पहनें.
Chaitra Navratri 2025 Upay: नवरात्रि का पर्व चल रहा है, जो आध्यात्मिक रूप से माता दुर्गा के साथ जुड़ा हुआ है. इस समय माता दुर्गा के स्वरूपों की पूजा की जाती है, व्रत रखा जाता है, नियमों का पालन किया जाता है. नवरात्रि देवी दुर्गा की आराधना का विशेष समय होता है और इस दौरान किए गए उपाय अत्यंत प्रभावी माने जाते हैं. अगर आप आर्थिक समृद्धि चाहते हैं तो अपनी राशि के अनुसार कुछ खास उपाय अपनाकर धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र दीक्षित.
अग्नि तत्व की राशियां (मेष, सिंह, धनु)
अगर आपकी राशि मेष, सिंह या धनु है तो धन कमाने के लिए आपको काफी संघर्ष करना पड़ सकता है. खासकर धनु राशि वालों को धन प्राप्त करने में कठिनाई होती है. अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो नवरात्रि में देवी की पूजा लाल फूलों से करें और रोज़ शाम को देवी की आरती अवश्य करें.
ये भी पढ़ें- ऐसा होता है सोमवार से रविवार तक जन्मे लोगों का व्यवहार, जानिए इनकी खासियत और कमजोरियां
पृथ्वी तत्व की राशियां (वृषभ, कन्या, मकर)
वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों के पास संयम होता है और इनके पास धन की कमी नहीं होती. लेकिन अक्सर देखा गया है कि इनका बहुत सारा पैसा दूसरों के पास चला जाता है. इन जातकों को नवरात्रि में देवी की उपासना करनी चाहिए. देवी को हरे फल अर्पित करें या हरी इलायची की माला चढ़ाएं. सफेद रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें. यह उपाय करने से धन की कमी नहीं होगी और सप्ताहभर में ही धन लाभ के योग बनेंगे.
वायु तत्व की राशियां (मिथुन, तुला, कुंभ)
मिथुन, तुला और कुंभ राशि के जातक धन के मामले में एकाग्र नहीं होते. कुंभ राशि वालों के पास धन तो आता है लेकिन वे उसे बांटने में अधिक रुचि रखते हैं जिससे उनके पास धन संचित नहीं हो पाता. इन जातकों को नवरात्रि में रोज़ रात को श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा हमेशा सात्विक जीवनशैली अपनाएं और नशे से दूर रहें.
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि में करें पान के पत्ते का ये उपाय, नौकरी-कारोबार में मिलेगी अपार सफलता!
जल तत्व की राशियां (कर्क, वृश्चिक, मीन)
जल तत्व की राशियों के जातकों के पास धन आता तो है, लेकिन धन-संपत्ति से जुड़े मामलों में विवाद उत्पन्न हो सकता है. फिर भी वृश्चिक और मीन राशि के जातक भाग्यशाली माने जाते हैं और इन्हें विरासत अथवा अचानक धन लाभ होने की संभावना रहती है. इन्हें नवरात्रि में देवी की उपासना पीले फूलों से करनी चाहिए. रोज़ शाम को देवी के मंत्रों का जाप करें. इससे न केवल धन वृद्धि होगी बल्कि धन संबंधी विवादों का समाधान भी मिलेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-chaitra-navratri-2025-tips-for-financial-prosperity-based-on-zodiac-9146271.html