Saturday, November 15, 2025
29 C
Surat

क्या सच में टमाटर से गठिया का दर्द और बढ जाता है? डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली बात, यह है कारण


Tomato and arthritis pain : टमाटर के बिना कोई भी अच्छी सब्जी नहीं बन सकती. टमाटर विटामिन सी, पोटैशियम, फॉलेट और विटामिन के का खजाना होता है. इसलिए टमाटर इम्यूनिटी को बूस्ट करता है और हार्ट को फायदा पहुंचाता है. टमाटर में फाइबर का कंटेंट भी बहुत ज्यादा होता है जिसके कारण यह डाइजेशन के लिए बहुत अच्छा होता है. इतने सारे फायदे के बाद कुछ लोगों का मानना है कि टमाटर खाने से गठिया का दर्द बढ़ जाता है. इसी तरह यह भी कहा जाता है कि टमाटर खाने से पेट में गैस की समस्या बढ़ जाती है. इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हमने अमेरिका के फोनिक्स में रह रही क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. प्रियंका रोहतगी से बात की.

क्या सच में गठिया दर्द बढ़ता है
डॉ. प्रियंका रोहतगी ने बताया कि टमाटर में सोलेनिन टॉक्सिन होता है. माना जाता है कि यह इंफ्लामेशन और स्वेलिंग को बढ़ाता है जिसके कारण गठिया का दर्द बढ़ता है लेकिन अब तक इसका कोई फुल प्रूव प्रमाण साबित नहीं हुआ. यह एक तरह से मिथ है क्योंकि टमाटर में जितने कंपाउड होते हैं वह सब पानी में घुलनशील है. हालांकि अगर आप किसी भी चीज का ज्यादा सेवन करेंगे तो इससे नुकसान होगा. इसलिए यदि आप टमाटर ज्यादा खाएंगे तो हो सकता है गठिया का दर्द बढ़े लेकिन मेडिकल साइंस से इसका कोई संबंध नहीं है. सीमित मात्रा में टमाटर खाने से आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. डॉ. प्रियंका ने बताया कि हां, अगर किसी को पहले से ही गठिया का दर्द है और वह दूध, दही, पनीर के माध्यम से ज्यादा कैल्शियम भी पहले से ले रहे हैं तो उनमें जोड़ों का दर्द बढ़ सकता है. लेकिन अगर टमाटर को सीमित मात्रा सेवन करने पर कोई नुकसान नहीं होता.

गैस की प्रोब्लम बढ़ती है
डॉ. प्रियंका रोहतगी ने बताया कि टमाटर एसिडिक नेचर का होता है. इसमें मेलिक और साइट्रिक एसिड जैसे कई एसिड होते हैं. ऐसे में यदि टमाटर का ज्यादा सेवन किया जाए तो इससे गैस और बदहजमी की परेशानी हो सकती है. एसिड रिफलेक्स और हार्ट बर्न जैसी समस्या भी आ सकती है. जिन लोगों को पहले से इस तरह की समस्या है, उन्हें टमाटर का ज्यादा सेवन परेशान कर सकता है. लेकिन हेल्दी इंसान भी अगर सुबह-सुबह टमाटर का ज्यादा सेवन कर लें तो उनके साथ भी यह परेशानी हो सकती है. हालांकि सुबह-सुबह लोग टमाटर का सेवन नहीं ही करते हैं. वहीं ज्यादा सेवन पर ही परेशानी होती है.

क्या किडनी स्टोन हो सकता है
डॉ. प्रियंका रोहतगी ने बताया कि यह बात मिथ के सिवा कुछ नहीं है क्योंकि टमाटर में ऑक्सीलेट की मात्रा बहुत कम होती है. इसलिए टमाटर से किडनी स्टोन होने का कोई सवाल ही नहीं है. लेकिन अगर आप बहुत अधिक टमाटर खाएंगे, जरूरत से ज्यादा खाएंगे तो हर तरह की समस्या हो सकती है. यह बात सिर्फ टमाटर के साथ ही नहीं बल्कि हर फूड के साथ लागू होता है.

इसे भी पढ़ें-हार्वर्ड ने बताया कैसी होनी चाहिए हेल्दी थाली, इस फॉर्मूले से खाएंगे तो दूर भागती रहेंगी बीमारियां, हमेशा रहेंगे हेल्दी

इसे भी पढ़ें-किडनी और लिवर की गंदगी को हर कोने से क्लीन स्विप करने में माहिर हैं ये 5 सस्ते फूड, शरीर का टॉक्सिन भी हो जाएगा बाहर, देखें लिस्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-eating-tomato-can-increase-risk-of-arthritis-pain-dr-priyanka-rohtagi-explain-its-pros-and-cons-8541927.html

Hot this week

vastu tips for wall clock। घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए

Vastu Tips For Wall Clock: कई बार ऐसा...

Topics

Mercury in 8th house,। बुध ग्रह के शुभ और अशुभ प्रभाव

Mercury In 8th House: ज्योतिष में बुध को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img