Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

अभी जवानी आई भी नहीं और उड़ गए सिर के बाल? पर्सनालिटी की हो गई तहस-नहस, ये छोटे बीज ला सकते गंजे पर हरियाली


Hair Care Tips: हर इंसान की पर्सनालिटी में चार-चांद लगाने में बालों का अहम योगदान है. लेकिन, आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल में बालों का कमजोर होना, टूटना, झड़ना और सफेद होना आम समस्‍या बन गई है. इस दिक्कत हर तीसरे इंसान में देखी जाती है. इन समस्‍याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते हैं. लेकिन, मेथी का घरेलू उपाय अधिक कारगर हो सकता है. यह बालों के ग्रोथ के लिए असरदार माना जाता है. इन बीजों का सही यूज करने से सिर पर बाल उग सकते हैं. साथ ही, बाल घने और मजबूत भी होंगे. लेकिन, सवाल है कि मेथी दानों का सेवन करना कैसे हैं? मेथी के दानों में कौन से पोषक तत्व होते हैं? इस बारे में Bharat.one को बता रही हैं डाइट फॉर डिलाइट क्लीनिक नोएडा की डाइटिशियन खुशबू शर्मा-

मेथी दानों में मौजूद पोषक तत्व

एक्सपर्ट के मुताबिक, मेथी के बीज में भरपूर मात्रा में आयरन, जिंक, हेल्‍दी फैट और प्रोटीन पाए जाते हैं जो बालों को भरपूर न्‍यूट्रीशन देने के काम आता है. साथ ही इसमें एंटी फंगस और एंटी इन्‍फ्लामेट्री तत्‍व होते हैं, जो बालों के ग्रोथ के लिए जरूरी है. विशेष रूप से मेथी में मौजूद बायोटिन नामक तत्व पाया जाता है, जो बालों के रोमों को मजबूत कर उनके विकास में मदद करता है. साथ ही बालों को घना भी बनाते हैं.

मेथी के दाने बालों के लिए कैसे फायदेमंद

हेयर ग्रोथ: मेथी में प्रोटीन, विटामिन बी6 और फोलिक एसिड सहित पोषक तत्व बालों के विकास में बहुत सहायक होते हैं. इसके अलावा इसमें जिंक, मैग्नीशियम, फास्फोरस, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी जैसे तत्व भी प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो बालों की ग्रोथ में सहायक हैं. हालांकि, कोई दिक्कत होने पर एक्सपर्ट की सलाह जरूरी है.

नए बाल उगाए: मेथी दानों पाए जाने वाले सभी पोषक तत्व आपके बालों की जड़ों तक जाते हैं और उन्हें स्वस्थ और नए बाल उगाने में मदद करते हैं. इसलिए बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे लोगों को अपने आहार में मेथी को नियमित रूप से शामिल करना चाहिए.

ऐसे करें सेवन: एक्सपर्ट के मुताबिक, गिरते बालों को रोकने या फिर सिर पर बाल उगाने के लिए मेथी दानों को अंकुरित करके खाना चाहिए. मेथी को भिगोकर अंकुरित करके खाने से इसके पोषक तत्व कई गुना बढ़ जाते हैं. ऐसा करने से बालों में मजबूती आती है. साथ ही बालों को घना और लंबा बनाने में भी मदद मिल सकती है.

अंकुरित मेथी दाना कैसे बनाएं: रात को उचित मात्रा में मेथी दानों को पानी में भिगो दें. सुबह उठकर पानी पी लें और बची हुई मेथी को एक सूती कपड़े में बांध लें. ऐसा करने से अगले दिन दानें अंकुरित हो जाएंगे. आप चाहें तो मेथी दानों में सूखे मेवे, कटा प्याज, टमाटर, नींबू का रस, गाजर, खीरा और थोड़ा नमक मिलाकर स्वादिष्ट सलाद बना सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-increase-hair-growth-with-fenugreek-seeds-learn-the-right-way-know-how-to-use-in-hindi-say-expert-9146724.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img