Saturday, September 27, 2025
27.8 C
Surat

Daily Horoscope: मीन राशि वाले रखें स्वास्थ्य का ख्याल, सिंह वालों की बनेगी अब्रॉड की बात! पढ़ें दैनिक राशिफल


मेष : नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है. यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है. आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा. ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा. रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा.

वृषभ : आज आपका दिन आपका उत्साह से भरा रहेगा. किसी नए रिश्ते की शुरुआत करने का मौका मिलने की संभावना है. इस राशि के बेरोजगारों को बड़ी कंपनी से जॉब के ऑफर मिलने के चांस बन रहे है. साथ ही नौकरीपेशा वालों का आज ऑफिस में काम की तारीफ होगी. संतान के करियर को लेकर आप थोड़े चिंतित रहेंगे, लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा है आज किसी टूरिस्ट प्लेस को घूमने का प्लान बन सकता है.आपको उम्मीद से ज्यादा धन लाभ हो सकता है. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा.

मिथुन : आज वाणी पर संयम रखना अतिआवश्यक है. यह दिन छात्रों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. पढ़ते समय एकाग्रता बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे. व्यवसाय सम्बन्धी परेशानियां हल होंगीं. निजी जीवन से सम्बंधित परेशानियां झेल रहे लोगों को अपनों के लिए समय निकालना चाहिए खर्च की चिंता से मन अशांत रह सकता है. छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है. प्रेम संबंध वालों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ रोमांस व मनोरंजन में समय बीतेगा, आप एक-दूसरे के और पास आ सकते हैं.

Navratri Kanya Pujan 2025 : हर उम्र की कन्या का अलग महत्व, जानें नवरात्रि में किस उम्र की कन्या के पूजन से क्या फल मिलेगा

कर्क : आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. आज आप अपने चारों तरफ़ के लोगों के बर्ताव के चलते खीज महसूस करेंगे. आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे. सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. सेहत के नज़रिेए से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है.

सिंह : आज आपका मन लेखन कार्यों में रहेगा. इस राशि के जो स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई विदेश में करना चाहते है. अपनी पढ़ाई के मामले में विदेशी यूनिवर्सिटी से बातचीत करने के लिए आज अच्छा दिन है. साथ ही परिवार और दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा. पैसों के लेन-देन के मामले में सावधानी बरते, हो सकता है आपका थोड़ा नुकसान हो. हनुमान मंदिर में बूंदी का भोग लगाने से आपके घर की सारी परेशनियों का निवारण होगा. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे.

कन्या : आज आपका यात्रा करने के लिए अच्छा दिन है. प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद न करें. आपकी शांतिपूर्ण मन स्थिति में औरों के सवालों से बाधा पहुचाएंगी. वे सब यह जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं, कि आपकी निजी और व्यव्सायिक जिंदगी में क्या चल रहा है. आज का दिन अपने जीवन की वर्त्तमान स्थिति का मूल्यांकन करने और अपनी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर बांटने के लिए बिलकुल उपयुक्त है. बौद्धिक क्षेत्र से लाभ होगा. समय की अनुकूलता लाभ देने में समर्थ होगी. कार्यक्षेत्र में उच्च अभिलाषाओं की पूर्ति होगी. किसी नजदीकी दोस्त से संबंधों में सुधार हो सकता है.

तुला : बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए. आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे.

वृश्चिक : आज घरेलू चीजों को खरीदने पर आपके अधिक पैसे खर्च हो सकते है. आज आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. माता-पिता का आशीर्वाद आपको मंजिल तक पहुचाने में मदद करेंगे. राजनीति में आप सक्रिय भूमिका निभाएंगें. आप विरोधियों का सामना करेंगें. इस राशि के लोगों को आज कानूनी मामलों से बचने की जरूरत है इस राशि के विवाहित आज किसी रेस्टोरेंट में डीनर का प्लान बना सकते हैं. शिवलिंग पर जल अर्पित करने से आपकी सारी परेशनियां दूर होंगी.

धनु : आज यात्राओं से व्यावसायिक संबंधों में सुधार होगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. आय में व्यवधान आ सकते हैं. जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुजरने वाला है. सम्पत्ति के रखरखाव पर खर्चों में वृद्धि होगी. लेकिन परिश्रम की अधिकता रहेगी. सड़क पर बेकाबू गाड़ी न चलाएँ. आपको अपने समूह से समर्थन मिल सकता है अगर आप आगे बढ़ कर उनके सामने अपने विचार अभिव्यक्त करें. आप खुद ही सब कुछ कर सकते हैं लेकिन अपने काम को अपने साथियों में भी बांट दें. किसी मित्र का आगमन हो सकता है.

Astrology and Planet: आपके लिए कौन सा ग्रह शुभ और अशुभ? लक्षणों के आधार पर करें पहचान, ऐसे मिलेगा शुभ फल

मकर : अचानक यात्रा करना थकावट भरा साबित होगा. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है. मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं. रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है.

कुंभ : आज आपका शानदार रहेगा. आपके पारिवारिक जीवन में उत्साह का माहौल रहेगा. बिलियर्ड्स प्लेयर के लिए आज का दिन अत्यन्त महत्वपूर्ण है. आज आपको अपनी प्रतिभाओं के लिए पुरूस्कार मिल सकता है. इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन शुभ है. आज आप अपने साथी से मन की बात कर उन्हें कही घूमने ले जा सकते है. इस राशि के फर्टिलाइजर कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभप्रद रहेगा. गाय को हरी घास खिलाने से पढ़ाई के क्षेत्र में लाभ मिलने के योग है.

मीन : आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले बेहतर होगी. आपको मित्रों, सम्बंधियो से लाभ होगा. आज आप थोड़ा चिंतित हो सकते हैं. अपेक्षाकृत कार्य न होने से तनाव रहेगा. भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें बच्चों के साथ ज्यादा सख्ती उन्हें नाराज कर सकती है. आज आप अपने स्वास्थ्य का विशेष खयाल रखें और बाहर के खाने-पीने से बचें. जरूरत होने पर फलों का प्रयोग करें. ये दिन प्रोफेशनल लाइफ के लिए अच्छा रहेगा. कोई बड़ा फायदा भी आपको मिलेगा. स्टूडेंट्स किसी समस्या में उलझे रह सकते हैं. आप बुरे विचारों पर ध्यान न दे तो ही अच्छा रहेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-horoscope-today-3-april-2025-mesh-to-meen-rashi-aaj-ka-rashifal-zodiac-sign-prediction-9146038.html

Hot this week

मुगलसराय मां काली मंदिर: चंदौली का 200 वर्ष पुराना आस्था केंद्र.

चंदौली: जिले के मुगलसराय के जीटी रोड के...

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...

Topics

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...

aaj ka Vrishchik rashifal 28 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 28, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img