Thursday, September 25, 2025
25 C
Surat

ऋषिकेश में वॉटरफॉल का बिहार कनेक्शन! टूरिस्ट बोले- दिल जीत लेती है इसकी खूबसूरती


Last Updated:

पटना वाटरफॉल ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस खूबसूरत झरने का नाम ‘पटना’ गांव के नाम पर रखा गया है.

X

ऋषिकेश

ऋषिकेश का प्रसिद्ध पटना वाटरफॉल 

हाइलाइट्स

  • पटना वाटरफॉल ऋषिकेश से 6 किमी दूर है.
  • यह झरना शांति और सुकून का अद्भुत संगम है.
  • यहां तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को ट्रेक करना पड़ता है.

ऋषिकेश: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश, जिसे योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है, न केवल योग और अध्यात्म का केंद्र है, बल्कि यहां के प्राकृतिक और पर्यटन स्थल भी अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं. गंगा के पावन तट, लक्ष्मण झूला, राम झूला और नीलकंठ महादेव जैसे धार्मिक स्थल जहां श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं, वहीं एडवेंचर प्रेमियों के लिए रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और ट्रेकिंग जैसे कई विकल्प मौजूद हैं. लेकिन, अगर आप शांति और सुकून की तलाश में हैं तो ऋषिकेश के पटना वाटरफॉल से बेहतर कुछ नहीं.

पटना वाटरफॉल ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस खूबसूरत झरने का नाम ‘पटना’ गांव के नाम पर रखा गया है, जो इसके पास ही स्थित है. यह झरना ऋषिकेश के शोरगुल और भीड़भाड़ से दूर एकांत में बसा है. हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित यह वाटरफॉल प्राकृतिक सुंदरता और शांति का अद्भुत संगम है. यहां तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को थोड़ा ट्रेक करना पड़ता है, क्योंकि इस क्षेत्र में कोई भी वाहन नहीं जाता. ट्रेकिंग के दौरान रास्ते में पहाड़ों और जंगलों की प्राकृतिक सुंदरता मन को मोह लेती है. चारों ओर हरियाली, चिड़ियों की चहचहाहट और झरने की मधुर ध्वनि इस स्थल को और भी मनमोहक बना देती है.

क्यों है खास?
पटना वाटरफॉल की विशेषता इसका एकांत और शांत वातावरण है. शहर की भागदौड़ से दूर, यहां का वातावरण मन को सुकून और ताजगी से भर देता है. झरने से गिरता ठंडा पानी और उसके आसपास की शीतल हवा गर्मियों में राहत का अहसास कराती है. यहां के पानी में नहाने से न केवल शरीर को ठंडक मिलती है, बल्कि मन भी प्रफुल्लित हो जाता है.

पर्यटकों का अनुभव
ऋषिकेश घूमने आए सैलानी इस वाटरफॉल का दौरा करना नहीं भूलते. Bharat.one के साथ बातचीत के दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए हिमांशु ने कहा कि पटना वाटरफॉल का वातावरण, हरियाली और ठंडा पानी शरीर और मन दोनों को तरोताजा कर देता है. यहां आपके उन्हें काफी अच्छा अनुभव मिला. ऋषिकेश के शोरगुल से दूर यह झरना एकांत में स्थित सुकून का एक अच्छा स्थान है.

homelifestyle

ऋषिकेश में वॉटरफॉल का बिहार कनेक्शन! टूरिस्ट बोले- दिल जीत लेती है खूबसूरती


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-patna-waterfall-in-is-very-famous-for-its-beauty-and-relaxed-atmosphere-local18-9148432.html

Hot this week

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...

गुरुवार को विष्णु भजन से करें अपने मन को शांत, घर में बनी रहेगी पॉजिटिविटी और पूरा दिन बितेगा मस्त

https://www.youtube.com/watch?v=iYJ9ytwb27cधर्म गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का भजन गाना...

Topics

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img