Sunday, November 16, 2025
25 C
Surat

Ram Navami Special: विवाह में रुकावट? ज्योतिषाचार्य ने बताए 3 अचूक उपाय; चट मंगनी पट ब्याह के बनेंगे योग


Last Updated:

Ram Navami 2025: 06 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी. देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुदगल बताते हैं कि इस दिन अगर व्रत रखकर राम दरबार की पूजा करते हैं तो सभी संकट समाप्त हो जाएगा और हर मनोकामना पूर्ण होगी.

X

रामनवमी

रामनवमी 2025 में करें ये अचूक उपाय.

हाइलाइट्स

  • रामनवमी पर व्रत रखकर राम दरबार की पूजा करें.
  • शादी में रुकावटें दूर करने के लिए माता सीता को उबटन अर्पित करें.
  • ग्रह क्लेश दूर करने के लिए हनुमान जी की पूजा और सुंदरकांड का पाठ करें.

देवघर. रामनवमी हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है. माना जाता है कि रामनवमी के दिन जो भी भक्त राम दरबार या संकट मोचन हनुमान जी की पूजा करते हैं, उनकी सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं और सुख-समृद्धि बढ़ती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रामनवमी के दिन कुछ उपाय करने से शादी-विवाह में आ रही रुकावटें और ग्रह दोष दूर हो सकते हैं. आइए जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से कि रामनवमी के दिन क्या उपाय करने चाहिए.

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 6 अप्रैल को नवमी तिथि है और उसी दिन रामनवमी भी मनाई जाएगी. रामनवमी के दिन भगवान राम, उनके दरबार या उनके प्रिय भक्त हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इससे हर संकट से मुक्ति मिलेगी, घर में आर्थिक उन्नति होगी और सौभाग्य की प्राप्ति होगी.

शादी-विवाह में आ रही समस्या के लिए रामनवमी पर उपाय
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि कई लोगों के शादी-विवाह में समस्याएं आती रहती हैं. ऐसे लोग रामनवमी के दिन व्रत रखकर राम दरबार की पूजा करें और माता सीता को उबटन और हल्दी अर्पित करें. साथ ही “ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का 108 बार जाप करें.

ग्रह क्लेश दूर करने के लिए उपाय
अगर कुंडली में ग्रह क्लेश या ग्रह दोष है, तो रामनवमी के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करें और रामचरितमानस या सुंदरकांड का पाठ करें. इसके साथ ही “ॐ हं हनुमते नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें.

homedharm

Ram Navami Special: विवाह में रुकावट? ज्योतिषाचार्य ने बताए 3 अचूक उपाय

Hot this week

Topics

Shivling water offering benefits। शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं

Shiva Puja Vidhi: शिवजी का नाम लेते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img