Last Updated:
Nariyal ke upay Navratri 2025: नारियल यह न केवल पूजा-पाठ में आवश्यक है बल्कि विभिन्न ग्रह दोषों से मुक्ति दिलाने में भी मददगार है. अगर सही विधि से इसका उपयोग किया जाए तो यह जीवन में सुख, समृद्धि और शांति ला सकत…और पढ़ें

चैत्र नवरात्रि उपाय
हाइलाइट्स
- नारियल को हिन्दू धर्म में शुभ और पवित्र माना गया है.
- नवरात्रि में नारियल का सही प्रयोग सुख, समृद्धि और शांति लाता है.
- ग्रह दोष निवारण के लिए नारियल का उपाय करें.
Chaitra Navratri 2025 Upay: नारियल को हिन्दू धर्म में बेहद शुभ और पवित्र माना गया है. इसे श्रीफल भी कहा जाता है और यह धन, संपत्ति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. किसी भी धार्मिक अनुष्ठान, हवन या पूजा में नारियल का प्रयोग संपन्नता के लिए किया जाता है. इसे देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और विशेष रूप से देवी पूजा में इसका प्रयोग किया जाता है. आज हम आपको नारियल से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, अगर आप ये चैत्र नवरात्रि के दौरान करते हैं तो आप कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र दीक्षित.
सही प्रकार के नारियल का चयन
धार्मिक अनुष्ठानों में प्रयोग किए जाने वाले नारियल का भूरे रंग (ब्राउन) होना आवश्यक है. इसके अंदर जल और गिरी दोनों होनी चाहिए. पूजा से पहले इसके ऊपर बालों वाले हिस्सों को हटा दें, लेकिन जब इसे कलश पर रखा जाता है तो जटाओं सहित रखें.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: वास्तु के ये उपाए आपके घर को बना देंगे खुशहाल, जीवन से दूर हो जाएंगी परेशानियां !
संतान प्राप्ति के लिए नारियल उपाय
- नवरात्रि में किसी भी रात पति-पत्नी एक साथ एक नारियल लें और उसे देवी को अर्पित करें.
- नारियल को रक्षासूत्र से बांधकर पीली चुनरी में लपेटें और देवी को अर्पित करें.
- अर्पित करने के बाद संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें.
- नवरात्रि के दौरान इसे देवी मां के सामने रहने दें.
- नवरात्रि समाप्त होने के बाद इसे पीली चुनरी में बांधकर अपने बेडरूम में रखें और छह महीने तक सुरक्षित रखें.
- अगर छह महीने में संतान प्राप्ति के योग बन जाते हैं तो इसे जल में प्रवाहित कर दें.
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025 Upay: मेष से मीन तक सभी 12 राशि वाले नवरात्रि में करें ये काम, सालभर नहीं रहेगी धन की कमी!
मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय
- नवरात्रि में एक नारियल लें.
- इसे चारों ओर से रक्षासूत्र से बाधं लें.
- इसको कलश के मुख पर रख दें या फिर देवी के चरणों में अर्पित कर दें.
- इसे नवरात्रि के दौरान वहीं रहने दें.
- नवरात्रि खत्म होने के बाद इसे तोड़कर प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.
ग्रह दोष निवारण के लिए उपाय
- अगर किसी जातक की शनि, राहु, केतु या मंगल की दशा अशुभ चल रही हो तो नारियल से उपाय किया जा सकता है.
- नवरात्रि में किसी भी रात को एक नारियल लें.
- स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें और नारियल को अपनी गोद में रखकर देवी के समझ बैठें.
- विशेष मंत्र का जाप करें: “शान्तिकर्मणि सर्वत्र तथा दु:स्वप्नदर्शने। ग्रहपीडासु चोग्रासु माहात्म्यं श्रृणुयान्मम।”
- देवी से ग्रह शांति की प्रार्थना करें कि जिस ग्रह की बुरी दशा चल रही है उसका बुरा प्रभाव न पड़े.
- अगले दिन सुबह-सुबह इस नारियल को दोनों हाथ से बहते जल में प्रवाहित कर दें . इससे नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव कम होता है. इस उपाय को नवरात्रि के किसी भी दिन किया जा सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-chaitra-navratri-2025-coconut-remedies-for-prosperity-and-child-happiness-nariyal-ke-upay-totke-navratri-mein-9149455.html