Last Updated:
Aaj Ka Rashifal: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक रहेगा, लेकिन क्रोध से बचना जरूरी है. करियर में शुभ समाचार मिल सकता है और रुका हुआ धन प्राप्त होने के योग हैं. लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी. शिक्षा…और पढ़ें

सिंह राशि फल
हाइलाइट्स
- सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
- उत्तर-पश्चिम दिशा की यात्रा सबसे लाभकारी रहेगी.
- रुका हुआ धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं.
पलामू. प्रत्येक दिन ग्रह-नक्षत्र, तिथि और योग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह होते हैं. आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए कुछ समस्याएं ला सकता है. ऐसे में किसी से बहस करने से बचना जरूरी है.
पलामू जिले के मेदिनीनगर शांतिपुरी सुदना निवासी ज्योतिषाचार्य गोपाल मिश्रा पिछले 40 वर्षों से ज्योतिष कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, लेकिन अति क्रोध से बचना आवश्यक है. क्रोध में किसी से बहस करना रिश्तों को खराब कर सकता है और मनमुटाव बढ़ा सकता है.
विस्तार से जानें कैसा रहेगा आज का दिन
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा. कोई गंभीर समस्या नहीं होगी. जातक ऊर्जावान और आत्मबल से भरपूर महसूस करेंगे. आत्मविश्वास के साथ खुशी का अनुभव होगा.
करियर
करियर के मामले में शुभ समाचार मिलने की संभावना है. सभी कार्यों को पूरे विश्वास और मेहनत से पूरा करने की जरूरत है. उच्च पदस्थ अधिकारियों से बहस करने से बचें और अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें.
आर्थिक स्थिति
आज के दिन आर्थिक रूप से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. रुका हुआ धन भी मिल सकता है. हालांकि, खर्च करने से पहले सोच-विचार करें. लोहे से बनी चीजों की खरीदारी करने से बचें.
लव लाइफ
लव लाइफ के लिहाज से आज का दिन बेहद अच्छा रहेगा. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. जीवनसाथी के साथ यादगार पल बिताने का अवसर मिलेगा. किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिसमें उत्तर-पश्चिम दिशा की यात्रा सबसे लाभकारी रहेगी.
शिक्षा
शिक्षा के क्षेत्र में आज का दिन शुभ रहेगा. गुरु का पूरा आशीर्वाद प्राप्त होगा. छात्रों को प्रश्नों के उत्तर आसानी से मिलेंगे. परीक्षा में सफलता मिलने की संभावना है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-astro-tips-aaj-ka-singh-rashifal-leo-horoscope-today-love-career-business-health-ready-to-travel-in-this-direction-local18-9149331.html