Last Updated:
Mulank 4 Personality: ये महिलाएं बहुत अलग सोच रखती हैं और भीड़ से हटकर चलना पसंद करती हैं. इनके अंदर गज़ब की आत्मविश्वास और मेहनत करने की ताकत होती है. जो ठान लेती हैं, उसे पूरा करके ही दम लेती हैं.

मूलांक 4 की महिलाओं का स्वभाव
हाइलाइट्स
- मूलांक 4 की महिलाएं स्वतंत्र विचारों वाली होती हैं.
- जिद्दी स्वभाव के कारण इन्हें नुकसान उठाना पड़ता है.
- मित्र लंबे समय तक टिकते नहीं हैं.
Mulank 4 Personality: अगर किसी महिला का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 4 बनता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 4 का संबंध राहु ग्रह से होता है. यह अंक आमतौर पर रहस्यमय प्रवृत्ति, अलग सोच और समाज में विशेष पहचान बनाने वाले लोगों से जुड़ा होता है. मूलांक 4 की महिलाएं बहुत अलग सोच रखती हैं और भीड़ से हटकर चलना पसंद करती हैं. इनके अंदर गज़ब की आत्मविश्वास और मेहनत करने की ताकत होती है. मूलांक 4 की महिलाओं के बारे में विस्तार से बता रहे हैं भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर.
मूलांक 4 कैसे बनता है?
13 = 1 + 3 = 4
22 = 2 + 2 = 4
31 = 3 + 1 = 4
ये भी पढ़ें- Mysterious Temple: वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए इस मंदिर का रहस्य ! सबसे विशाल शिव मंदिरों में होती है गिनती
कैसी होती हैं मूलांक 4 की महिलाएं
- ये महिलाएं स्वतंत्र विचारों वाली, कठोर परिश्रमी और सच बोलने वाली होती हैं.
- यह किसी की झूठी प्रशंसा नहीं कर पातीं, जो कभी-कभी इनके रिश्तों में दरार का कारण बनता है.
- इन्हें अपनी बात बेझिझक कहने की आदत होती है, चाहे वह किसी को चुभे या न चुभे.
- तुरंत डिसीजन लेने की क्षमता इनमें गजब की होती है, जो अक्सर सही साबित होती है.
- जिद्दी स्वभाव के कारण कभी-कभी यह खुद को नुकसान भी पहुंचा लेती हैं.
- मित्र बनते हैं लेकिन लंबे समय तक टिकते नहीं हैं क्योंकि ये दिल की बात साफ-साफ कह देती हैं.
- साझेदारी में व्यापार अक्सर नुकसानदायक साबित होता है.
- धार्मिक मामलों में इनकी आस्था गहरी होती है. पूजा-पाठ, व्रत और तीर्थ यात्राओं में सक्रियता देखी जाती है.
पारिवारिक और सामाजिक जीवन
पिता और भाई से गहरा लगाव होता है.
शादी के मामले में अगर इनका रिश्ता मूलांक 4, 7 या 8 वाले जीवनसाथी से हो तो वैवाहिक जीवन सुखद रहता है. जबकि 1, 2 या 3 वाले पार्टनर से थोड़ी अनबन की संभावना हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: क्या आपने भी घर के बाहर लगा रखी हैं ये चीजें? तुरंत हटा दें, वरना पूरे परिवार पर आएगा संकट!
शिक्षा और करियर
- पढ़ाई में बुद्धिमान होती हैं लेकिन पढ़ाई पूरी करने से पहले ही अक्सर काम में लग जाती हैं.
- सरकारी नौकरी, बैंकिंग या टेक्नोलॉजी आधारित क्षेत्रों में सफल रहती हैं.
- ये महिलाएं जो भी करती हैं, उसमें पूर्ण निष्ठा और परिश्रम करती हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-numerology-4-women-independent-hardworking-honest-mulank-4-ki-mahilayein-kaisi-hoti-hain-9151421.html