Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

कोरोना में बिजनेस हुआ फ्लॉप, तो मां-बेटी ने फिर शुरू किया ये बिजनेस, स्वाद के दीवानों की लग रही है लंबी लाइन


Last Updated:

Delhi Hot INA: दिल्ली हॉट आईएनए में बिहार का एक प्रोडक्ट छाया हुआ है. यहां वैशाली से आई संगीता कुमारी मशरूम का बिस्कुट और चॉकलेट बेच रही हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के समय उनका बिजनेस बंद हो गया था. इसका सेवन…और पढ़ें

X

मशरूम

मशरूम का बिस्कुट और चॉकलेट 

हाइलाइट्स

  • संगीता मशरूम से बिस्कुट और चॉकलेट बनाती हैं.
  • मशरूम के प्रोडक्ट स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं.
  • ऑर्डर के लिए 7992313062 पर संपर्क करें.

दिल्ली: मशरूम खाना बहुत लोगों को पसंद होता है. वहीं, मशरूम हमारे सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है. जहां लोग मशरूम की सब्जी का ज्यादा सेवन करते हैं, लेकिन रोजाना आप मशरूम की सब्जी का सेवन नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इससे शरीर में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे, जिन्होंने मशरूम से बिस्कुट और चॉकलेट भी बनाया है जिसे आप रोज सेवन कर सकते हैं. यह हमारे सेहत के लिए भी काफी लाभदायक साबित होगी. चलिए जानते हैं कि कौन है यह महिला और आप इनके मशरूम के बने हुए खास प्रोडक्ट कैसे खरीद सकते हैं.

हॉट आईएनए में छाया प्रोडक्ट

दिल्ली हॉट आईएनए में बिहार उत्सव लगा था. जहां वैशाली जिले से संगीता कुमारी ने अपनी स्टॉल लगाई थी. वह मशरूम के बने हुए अलग-अलग प्रोडक्ट बेच रही थी. उन्होंने Bharat.one की टीम से बताया कि वह शुरू से ही मशरूम उगाने का काम करती आ रही हैं. वह पहले मशरूम बेचा करती थी. जहां इसकी खूब बिक्री होती थी.

संगीता ने बताया कि कोरोना काल में उनका यह बिजनेस ठप हो गया. इसके बाद उनकी बेटियां मिलकर मशरूम से चॉकलेट और बिस्कुट बनाने का काम शुरू की, जो लोगों को काफी पसंद आया, क्योंकि इसका सेवन लोग रोज कर सकते हैं. यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है. इसकी अब खूब बिक्री हो रही है.

जानें इसकी खासियत

संगीता ने बताया कि वह मशरूम को सुखाकर उसका पाउडर बनाकर बेकरी स्टाइल में बिस्कुट और चॉकलेट बनाने का काम करती हैं. इसमें किसी भी चीज का मिलावटी नहीं किया जाता है, जिस वजह से इसका सेवन लोग रोजाना कर सकते हैं. क्योंकि मशरूम हमारे सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होता है. बता दें कि इनको मशरूम की यूनिक प्रोडक्ट के लिए  बिहार सरकार से बहुत सारा पुरस्कार भी मिल चुका है.

ऐसे करें ऑर्डर

अगर आपको मशरूम की बनी हुई बिस्किट या चॉकलेट आर्डर करना है, तो अब नीचे दिए गए नंबर 7992313062 पर संपर्क कर सकते हैं.

homelifestyle

मां बेटी ने घर पर बनाया ये फौलादी फूड, खाने वाले चट कर जाएंगे पूरी उंगलियां


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-delhi-hot-ina-vaishali-district-sangeeta-food-recipe-mushroom-biscuit-chocolate-ready-long-line-lovers-taste-local18-9151251.html

Hot this week

Health Tips: औषधीय गुणों का खजाना है ये हरा पत्ता, दिल और आंतों के लिए रामबाण

पीपल का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img