Friday, September 26, 2025
26 C
Surat

लखनऊ के कामता चौराहे पर राम बालक टी स्टॉल की ताजगी भरी चाय


Last Updated:

Lucknow Tea Stall: राम बालक टी स्टॉल लखनऊ के कामता चौराहे पर रातभर खुली रहती है. यहां 20 रुपये में स्पेशल और 15 रुपये में नॉर्मल चाय मिलती है. सर्वेश सोनी जैसे ग्राहक इसे तरोताजा करने वाली बताते हैं.

X

Lucknow

Lucknow Tea Stall

हाइलाइट्स

  • राम बालक टी स्टॉल लखनऊ के कामता चौराहे पर रातभर खुली रहती है.
  • यहां स्पेशल चाय 20 रुपये में और नॉर्मल चाय 15 रुपये में मिलती है.
  • सर्वेश सोनी इसे तरोताजा करने वाली बताते हैं.

Ram Balak Tea Stall: राम बालक टी स्टॉल लखनऊ के कामता चौराहे पर एक ऐसी चाय की दुकान है जो पूरी रात खुली रहती है. अगर आप लखनऊ में हैं और रात में भूख लग जाए और आपको खाने-पीने के लिए कुछ न मिले, तो आप यहां आ सकते हैं. यहां आपको बेहतरीन चाय मिलेगी. इसके अलावा यहां बंद मक्खन, मैगी, कुरकुरे, चिप्स, बिसलेरी आदि भी मिल जाएंगे. कुल मिलाकर, रात में भूख मिटाने के लिए यहां बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं.

यहां मिलती है गजब ताजगी भरी चाय 
राम बालक टी स्टॉल पर मिलने वाली चाय बहुत खास होती है. यहां स्पेशल चाय 20 रुपये में और नॉर्मल चाय 15 रुपये में मिलती है. राम बालक कस्टमर की संख्या के अनुसार चाय बनाते हैं. जैसे अगर चार कस्टमर हैं तो वे चार लोगों के लिए ही चाय बनाएंगे, जिससे सभी को ताजा और गरम चाय मिल सके. इनकी चाय बहुत ताज़गी भरी होती है, इसलिए लोग इसे बहुत पसंद करते हैं. जो भी यहां की चाय एक बार पी लेता है, वह दोबारा जरूर आता है.

क्या कहते हैं यहां पर चाय पीने वाले लोग 
सर्वेश सोनी, जो पास में कमरा लेकर पढ़ाई करते हैं और रात में जागते हैं, बताते हैं कि उनकी रात की पढ़ाई का सहारा राम बालक की चाय है. सर्वेश कहते हैं कि उनकी चाय इतनी तरोताजा कर देने वाली होती है कि वह रात 12:00 बजे चाय पीकर सुबह 4:00 बजे तक जागकर पढ़ाई कर सकते हैं.

homelifestyle

लखनऊ के कामता चौराहे पर फेमस ये टी स्टॉल, लोग भूख मिटाने के लिए भी चले आते हैं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-absolutely-fresh-tea-is-available-at-ram-balak-tea-stall-local18-ws-d-9150481.html

Hot this week

Kanpur Vaishno Devi Temple। कानपुर वैष्णो देवी मंदिर

Last Updated:September 26, 2025, 07:01 ISTNavratri 2025 Special:...

Topics

Kanpur Vaishno Devi Temple। कानपुर वैष्णो देवी मंदिर

Last Updated:September 26, 2025, 07:01 ISTNavratri 2025 Special:...

नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर सुनें मां कूष्मांडा की कथा, सब संकट हर लेंगी मातारानी

https://www.youtube.com/watch?v=LYAvfJrrcnIधर्म Maa Kushmanda Katha: नवरात्रि की चतुर्थी तिथि 26...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img