03

पुरातत्व विभाग के मार्गदर्शक हरि सिंह छतरी बताते हैं, कि, जशपुर के जरहापाठ, बुर्जुपाठ, हाडिकोन और दौनापठा जैसे इलाकों में इस समुदाय के लोग निवास करते हैं. इसके अलावा, बस्तर के कुछ हिस्सों में भी ये लोग महिषासुर को अपना पूर्वज मानते हैं. पीढ़ियों से चली आ रही इस परंपरा को वे बड़े गर्व के साथ निभाते हैं.