Monday, September 29, 2025
25.2 C
Surat

कहीं आप भी तो रोजाना नहीं धोते कपड़े, घर में आ जाएगी दरिद्रता! जानें सही दिन और समय


Last Updated:

Vastu Tips for Washing Clothes: अगर आप गलत दिन या समय पर कपड़े धोते हैं तो यह आपके जीवन में धन, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि पर नकारात्मक असर डाल सकता है. वास्तु नियमों का पालन करके आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि और …और पढ़ें

कहीं आप भी तो रोजाना नहीं धोते कपड़े, घर में आ जाएगी दरिद्रता! जानें सही दिन

कपड़े धोने का सही समय

हाइलाइट्स

  • कपड़े सुबह के समय धोने चाहिए.
  • शाम को कपड़े धोना अशुभ माना जाता है.
  • गुरुवार को कपड़े धोने से बचना चाहिए.

Vastu Tips for Washing Clothes: हम सभी कपड़े धोते हैं यह हमारी स्वच्छता और जीवनशैली का हिस्सा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कपड़े धोने का सही दिन कौन सा होता है. हममें से अधिकतर लोग कपड़े कभी भी, किसी भी दिन धो लेते हैं वो भी बिना दिन और समय का ध्यान रखते हुए. लेकिन इसी अनजान आदत के कारण हम जीवन में आर्थिक तंगी, स्वास्थ्य समस्याएं और मानसिक तनाव जैसे संकटों को न्योता दे रहे होते हैं. दरअसल, ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपड़े धोने के कुछ निश्चित नियम होते हैं, जिनका पालन करके हम अपने जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रख सकते हैं.

इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री धर्मेंद्र दीक्षित. कपड़े शुक्र ग्रह का प्रतीक माने जाते हैं. ऐसे में कपड़े धोने का समय और दिन दोनों बहुत मायने रखते हैं.

तो आइए जानते हैं कपड़े धोने से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

कपड़े धोने का सही समय
कपड़े हमेशा सुबह के समय धोने चाहिए. इससे सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है. साथ ही इन्हें सूर्य के प्रकाश में ही सुखाना सबसे अच्छा माना जाता है. सूर्य की रोशनी कपड़ों से नेगेटिव ऊर्जा को पूरी तरह समाप्त कर देती है.

ये भी पढ़ें- पैरों की उंगलियों का आकार खोलता है जीवन से जुड़े कई गहरे राज! जानिए कैसा होता है किसका स्वभाव?

कपड़े धोने का गलत समय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय कपड़े धोना अशुभ माना जाता है. इस समय देवी लक्ष्मी का घर में आगमन होता है. अगर आप इस समय कपड़े धोते हैं तो ऐसा करने से घर में धन नहीं टिकता है. साथ ही अर्थिक संकटों का भी सामना करना पड़ता है.

कपड़े धोने का सही दिन
हफ्ते में कोई भी एक दिन तय करें, लेकिन गुरुवार को कपड़े न धोएं. गुरुवार को कपड़े धोने से बचना चाहिए. इस दिन कपड़े धोना, कबाड़ फेंकना या झाड़ू-पोछा करना शुभ नहीं माना जाता. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: क्या आपने भी घर के बाहर लगा रखी हैं ये चीजें? तुरंत हटा दें, वरना पूरे परिवार पर आएगा संकट!

झाड़ू-पोंछा करने का सही समय
जब कोई व्यक्ति घर से बाहर निकल रहा हो उस समय झाड़ू या पोंछा न करें. इससे नकारात्मकता बढ़ती है. व्यक्ति के जाने से पहले या तो सफाई करें या 15-20 मिनट बाद करें.

homeastro

कहीं आप भी तो रोजाना नहीं धोते कपड़े, घर में आ जाएगी दरिद्रता! जानें सही दिन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-best-day-and-time-to-do-laundry-avoid-financial-crisis-kis-din-kapde-nhi-dhone-chahiye-9151940.html

Hot this week

Dussehra 2025 Rangoli Designs: दशहरा पर ऐसे बनाएं खास रंगोली डिजाइन

दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है, भारत...

dussehra me sona patti ka importance। दशहरा पर सोना पत्ती के उपाय,

Dussehra Sona Patti Upay: भारत की सांस्कृतिक परंपराएं...

Topics

Dussehra 2025 Rangoli Designs: दशहरा पर ऐसे बनाएं खास रंगोली डिजाइन

दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है, भारत...

dussehra me sona patti ka importance। दशहरा पर सोना पत्ती के उपाय,

Dussehra Sona Patti Upay: भारत की सांस्कृतिक परंपराएं...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img