Tuesday, September 30, 2025
24 C
Surat

Akshaya Tritiya 2025 Date: अक्षय तृतीया कब है? पूरे समय रहेगा अबूझ मुहूर्त, बनेंगे 3 शुभ योग, जानें तारीख, सोना खरीद का समय


अक्षय तृतीया का पावन पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होता है. अक्षय तृतीया को अखा तीज भी कहते हैं. अक्षय तृतीया को पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होता है, इस दिन कोई शुभ कार्य करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती है. आप शादी, सगाई, गृह प्रवेश, मुंडन, नए काम का शुभारंभ आदि कर सकते हैं. इस साल अक्षय तृतीया के दिन 3 शुभ योग भी बन रहे हैं, जो कि शुभ फलदायी हैं. अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी, वाहन, मकान आदि खरीदना भी उन्नतिकारक होता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि अक्षय तृतीया कब है? अक्षय तृतीया पर कौन से शुभ योग बन रहे हैं? अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय क्या है?

अक्षय तृतीया क्या है?
डॉ. भार्गव के अनुसार, अक्षय तृतीया एक अतिपावन दिन है, जिस दिन आप कोई भी मांगलिक कार्य कर सकते हैं. आपके उस कार्य के फल में कभी कोई कमी नहीं होगी, वह अक्षय रहेगा. अक्षय तृतीया का अर्थ है कि वह तृतीया तिथि, जिसका कभी क्षय न हो, जो कभी नष्ट न हो. इस वजह से अक्षय तृतीया के दिन लोग शुभ कार्य करते हैं, सोना, चांदी, मकान, दुकान आदि की खरीदारी करते हैं, ताकि संचित की गई धन और संपत्ति में बढ़ोत्तरी हो, उसमें कोई कमी न आए. वह अक्षय रहे.

अक्षय तृतीया 2025 तारीख
पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया के लिए आवश्यक वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि 29 अप्रैल दिन मंगलवार को शाम 5 बजकर 31 मिनट प्रारंभ होगी. य​ह तिथि 30 अप्रैल दिन बुधवार को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक मान्य है. ऐसे में उदयाति​थि के आधार पर अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी.

अक्षय तृतीया 2025 मुहूर्त
30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 6 घंटे 37 मिनट तक है. अक्षय तृतीया पूजा का समय सुबह 5 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है.

3 शुभ योग में अक्षय तृतीया 2025
इस साल अक्षय तृतीया के दिन 3 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. अक्षय तृतीया पर रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शोभन योग बनेंगे. उस दिन शोभन योग प्रात:काल से लेकर दोपहर 12 बजकर 2 मिनट तक है. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा, जबकि रवि योग शाम में 04:18 पी एम से अगले दिन 1 मई को प्रात: 05:40 ए एम तक रहेगा.

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्यों में सफलता मिलती है, जबकि रवि योग में सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं क्योंकि इसमें सूर्य देव का प्रभाव अधिक होता है, जो सभी नकारात्मकता को मिटा देता है.

अक्षय तृतीया 2025 सोना खरीदने का शुभ समय
जो लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी आदि की खरीदारी करना चाहते हैं, वे सुबह में 05:41 ए एम से दोपहर 02:12 पी एम के बीच कर सकते हैं. इसके बाद से तृतीया तिथि का समापन हो जाएगा. इस दिन सोना खरीदने के लिए साढ़े आठ घंटे तक शुभ समय है.

29 अप्रैल को भी आप सोने की खरीदारी अक्षय तृतीया तिथि के प्रारंभ के समय से कर सकते हैं. उस दिन आप शाम साढ़े पांच बजे के बाद से सोना खरीद सकते हैं.

अक्षय तृतीया का महत्व
अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन और वैभव में बढ़ोत्तरी होती है. इस दिन जो भी संपत्ति, पुण्य आदि अर्जित करते हैं, उसमें क्षय यानि कमी नहीं होती है. इस दिन अन्य मांगलिक कार्य करने भी शुभ होते हैं. अक्षय तृतीया पर स्नान, दान, पूजा पाठ करके अक्षय पुण्य प्राप्त कर सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/akshaya-tritiya-2025-date-and-time-in-india-sona-kharidne-ka-shubh-muhurt-gold-buying-auspicious-time-on-akha-teej-9153055.html

Hot this week

Eat this healthy paratha with curd, its taste will drive you crazy. – Jharkhand News

Last Updated:September 30, 2025, 07:34 ISTSahjan Paratha Recipe:...

Topics

Eat this healthy paratha with curd, its taste will drive you crazy. – Jharkhand News

Last Updated:September 30, 2025, 07:34 ISTSahjan Paratha Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img