Wednesday, November 19, 2025
16 C
Surat

घर में उग गया है पीपल का पेड़? तो इस बात का हो सकता है संकेत! फौरन ऐसे हटाएं तो नहीं लगेगा वास्तु दोष


Last Updated:

Peepal ke Ped Ke Upay: पीपल का वृक्ष न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि वास्तुशास्त्र और ज्योतिष में भी इसे विशेष स्थान प्राप्त है. यह माना जाता है कि पीपल में देवताओं का वास होता है. इसलिए इसे काटने…और पढ़ें

घर में उग गया है पीपल का पेड़? इस बात का हो सकता है संकेत! ऐसे हटाएं

पीपल का पेड़ उग जाए तो क्या करें

हाइलाइट्स

  • घर में पीपल उगने का संकेत पितृ दोष हो सकता है.
  • पीपल को हटाने के लिए रविवार का दिन शुभ माना जाता है.
  • पीपल हटाने के बाद गाय को हरा चारा खिलाएं और दान दें.

Peepal ke Ped Ke Upay: अगर आपके घर में पीपल उग आया है तो आपको इसे सही तरीके से हटाना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार का दोष आप और आपके घर पर न लगे. घर के सामने या अगल-बगल में पीपल का होना कई बार परेशानियों का कारण बन सकता है. ऐसा माना जाता है कि पीपल के अकारण उगने का संबंध नकारात्मक ऊर्जा या पूर्वजों के अशांत होने से होता है. अगर इसे सही तरीके से नहीं हटाया गया तो यह आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों का कारण बन सकता है.

अगर पीपल घर में अधिक मात्रा में उगने लगे तो यह किसी विशेष संकेत या दोष का लक्षण हो सकता है. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी से जानते हैं अगर घर में पीपल का पेड़ उग जाए तो क्या करें.

पीपल उगने का संकेत और उपाय
पितृ दोष का संकेत: जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है उनके घर या दीवारों पर पीपल खुद-ब-खुद उगने लगता है.

नकारात्मक ऊर्जा: घर के पास पीपल का पेड़ होने से अगर उसकी छाया घर पर पड़ती है तो घर में सुख-शांति बाधित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- ऐसा होता है सोमवार से रविवार तक जन्मे लोगों का व्यवहार, जानिए इनकी खासियत और कमजोरियां

पीपल को सही तरीके से हटाने की विधि
अगर आपके घर में पीपल उग आया है और आप इसे हटाना चाहते हैं तो ध्यान दें कि इसे अचानक न उखाड़ें. इसे हटाने के लिए रविवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है. उससे पहले ये उपाय करें.

  • शनिवार की शाम को पीपल के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं और प्रार्थना करें.
  • रविवार की सुबह, पीपल की जड़ में जल अर्पित करें और भगवान विष्णु का स्मरण करें.
  • छोटे पीपल के पौधे को जड़ सहित निकालें और किसी मंदिर, नदी या खुले स्थान पर लगा दें.
  • पीपल को हटाने के बाद गाय को हरा चारा खिलाएं और जरूरतमंदों को दान दें.
  • ऐसा करने से घर पर कोई वास्तु दोष भी नहीं लगेगा.

ये भी पढ़ें- Astro Tips: कहीं आप भी तो पक्षियों को छत पर दाना नहीं डालते हैं, पुण्य की जगह उठाना पड़ सकता है नुकसान!

अगर घर में पीपल का पेड़ बार-बार उग रहा है तो ये पितृ दोष के संकेत हो सकते हैं. इस दौरान ये उपाय करें.

  • शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाएं.
  • गुरुवार को गरीबों और ब्राह्मणों को भोजन कराएं.
  • गाय को हरा चारा और कुत्तों को रोटी खिलाएं.
  • पितृ तर्पण और श्राद्ध करें.
  • नियमित रूप से शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
homeastro

घर में उग गया है पीपल का पेड़? इस बात का हो सकता है संकेत! ऐसे हटाएं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-sign-of-peepal-growing-at-home-and-removal-methods-ghar-mein-peepal-ugane-par-kya-karein-9145936.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img