Last Updated:
Maa bambar beni chamatkari kund: छतरपुर जिले के लवकुश नगर स्थित मां बंबरबैनी माता के मंदिर में एक चमत्कारिक कुंड है, जहां संतान की इच्छा पूरी होती है. श्रद्धालु इस कुंड में पानी और दूध चढ़ाकर बतासे डालते हैं,
मां बंबरबैनी चमत्कारिक कुंड
हाइलाइट्स
- मां बंबरबैनी कुंड में बेटी की इच्छा पूरी होती है.
- कुंड में पानी-दूध चढ़ाकर बतासे डालने की परंपरा है.
- बतासा ऊपर आने पर मनोकामना पूरी होती है.
मां बंबर बेनी चमत्कारी कुंड. छतरपुर जिले के लवकुश नगर मां बंबरबैनी माता मंदिर में एक ऐसा चमत्कारिक कुंड है, जहां संतान के रूप में बेटी की इच्छा पूरी होती है. दरअसल, इस चमत्कारिक कुंड में माता साक्षात विराजमान हैं. इस कुंड में पानी-दूध चढ़ाने के बाद मनोकामना मांगते समय बतासे डालने की परंपरा है. अगर एक बतासा भी ऊपर आ जाता है, तो आपकी मनोकामना पूरी हो जाती है.
बतासा से होती है मनोकामना
पुजारी बिरजू शर्मा बताते हैं कि इस मंदिर की पूजा करते हमारी कई पीढ़ियां गुजर गईं. इस मंदिर में एक छोटा सा कुंड है, जहां मां सीता साक्षात विराजमान हैं. इस कुंड में दूध और पानी भरा जाता है. इसके भरने के बाद 5 बतासे डाले जाते हैं. ये सभी बतासे नीचे जाएंगे फिर नीचे से 1 या 2 या 3 बतासे ऊपर आएंगे. किसी श्रद्धालु के मन में 2 काम हैं, तो 2 बतासे भी ऊपर आ जाते हैं. सिर्फ 1 ही काम है, तो 1 बतासा ऊपर आता है. अगर 2 काम हैं तो 2 बतासे ऊपर आते हैं. कपट होता है, तो बतासे ऊपर नहीं आते हैं.
संतान के रूप में मिलता है आशीर्वाद
पुजारी बताते हैं कि अगर किसी की शादी के 20 साल बाद भी संतान नहीं हुई है तो माता उसको बेटी के रूप में संतान देती हैं.
22 साल पहले मांगी थी मन्नत
वहीं बड़ामलहरा से लवकुश नगर आईं श्रद्धालु नीलम पटेरिया बताती हैं कि मां बंबरबैनी माता के दर्शन करने 22 साल पहले भाई की मन्नत मांगने आई थी कि भाभी की गोद पूरी हो जाए. 9 महीने बाद ही मेरी प्यारी सी भतीजी हुई. आज मेरी भतीजी 22 साल की हो गई है. इसलिए मन्नत पूरी करने का प्रसाद चढ़ाने आए हैं. सिर्फ इतना बोलकर गए थे कि माता रानी एक बार आपके दर्शन करने जरुर आएंगे. हमारी मनोकामना जरूर पूरी करना.
वहीं भतीजी पूर्वी रावत बताती हैं कि मैं यहां पहली बार आई हूं. यहां आकर मुझे बहुत प्रसन्नता मिली है. मैंने भी माता से मनोकामना मांगी है. एक बार फिर माता के दर्शन करने आउंगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.







