Last Updated:
Astro Tips: अगर आपके मन में भी सवाल है कि शादी के बाद सास कैसी मिलेगी या आपकी शादी हो गई है और सास से आपकी बनती नहीं है तो रांची के आचार्य द्वारा बताया गया ये उपाय आपके लिए है. जानें सब…
जिंदगी भर सास के साथ नहीं होगी लड़ाई अगर कुंडली में इस ग्रह को कर लिया मजबूत, बस
हाइलाइट्स
- शादी से पहले कुंडली का विश्लेषण कराएं
- दशम भाव के स्वामी को मजबूत करें
- ज्योतिषाचार्य से परामर्श लें
रांची: शादी के बाद सास कैसी मिलेगी? यह सवाल करीब-करीब हर लड़की के मन में होता ही है. लेकिन, कई बार ऐसी सास मिलती है कि सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. ससुराल में लड़ाई-झगड़ा तो कभी-कभी अलगाव की स्थिति भी देखने को मिलती है. लेकिन, अगर शादी के पहले दुल्हन अपनी कुंडली का विश्लेषण कराएं और एक ग्रह को मजबूत कर लें तो सास के साथ रिश्ते सुधर सकते हैं.
रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) बताते हैं कि कुंडली में सास का भी घर होता है. आप खासतौर पर कुंडली के दशम भाव को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि शादी के बाद आपको कैसी सास मिलने वाली है, क्योंकि दशम भाव सास को रिप्रेजेंट करता है. इस भाव को लेकर कई अनुमान लगाए जाते हैं.
दशम भाव के स्वामी को देखें
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि आपको दशम भाव के स्वामी को देखना होगा. मान लीजिए, दसवें भाव के स्वामी बृहस्पति हैं और वह कमजोर हैं तो बस आप बृहस्पति के बीज मंत्र और उनके कुछ उपाय कर लें. इससे सास के साथ रिश्ते काफी सुधर जाएंगे. अगर दशम भाव में कोई शुभ ग्रह अच्छी स्थिति में बैठा है तो समझ जाइए कि आपको शादी के बाद अच्छी सास मिलने वाली है.
तब तो अलगाव तय!
वहीं, अगर दसवे भाव में कोई अशुभ ग्रह जैसे राहु या केतु बैठा है तो फिर समझ जाइए कि बहुत मुश्किल होने वाली है. ऐसी स्थिति में अलगाव की भी संभावना हो सकती है. आपके और सास के बीच लड़ाई-झगड़ा हमेशा बना रहेगा. ऐसी स्थिति में आप अपने पति के साथ अलग रह सकती हैं, साथ रहना मुश्किल होगा.
अगर अभी रिश्ते खराब तो भी हो जाएंगे ठीक
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर शादी के बाद सास से रिश्ते खराब हैं तो आपको बस दशम भाव के स्वामी को देखना है. उससे संबंधित बीज मंत्र और उपाय करना है या उससे संबंधित स्टोन पहनना है. इससे आपको बहुत फायदा देखने को मिलेगा. हर ग्रह के लिए अलग-अलग समाधान हैं. हर व्यक्ति के लिए भी अलग-अलग मंत्र हैं. क्योंकि, ग्रहों की स्थिति और किस डिग्री में बैठे हैं, यह सारी चीजें देखनी होती हैं. ज्योतिषाचार्य से परामर्श के लिए इस नंबर 6200403916 पर संपर्क कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-saas-bahu-fight-upay-brides-to-be-should-start-these-remedies-get-relief-after-marriage-local18-9153023.html






