Friday, November 14, 2025
18.6 C
Surat

Importance of Daughter: बेटी के जन्म से पिता को मिलता है मोक्ष, ऐसे लोगों का होता है ये अंतिम जन्म ! जानें बेटियों का महत्व


Last Updated:

Importance of Daughter : बेटी के जन्म से माता-पिता का मोक्ष होता है और यह उनका अंतिम जन्म माना जाता है. पुत्र पिता का वंश बढ़ाता है और उनके ऋण चुकाता है. बेटियां इच्छापूर्ति और मोक्ष का कारण बनती हैं.

बेटी के जन्म से पिता को मिलता है मोक्ष, ऐसे लोगों का होता है ये अंतिम जन्म!

हाइलाइट्स

  • बेटी के जन्म से माता-पिता को मोक्ष मिलता है.
  • बेटियां इच्छापूर्ति और मोक्ष का कारण बनती हैं.
  • पुत्र पिता का वंश बढ़ाता है और उनके ऋण चुकाता है.

Importance of Daughter : जिस घर में सिर्फ एक पुत्री संतान के रूप में होती है.उस माता-पिता का यह आखिरी जन्म होता है. ऐसे व्यक्ति का मोक्ष हो जाता है. इस संसार में बहुत से लोग सदैव पुत्र की कामना करने के लिए कई कई संतान पैदा कर लेते हैं. और एक के चक्कर में कई कई बेटियां तक हो जाती है.

पुत्र का जन्म क्यों होता है : पुत्र का जन्म पिता का ही दूसरा जन्म माना जाता है. बेटा अपने पिता की देखभाल करता है और उनकी मृत्यु के बाद परिवार का संचालन करता है. पुत्र अपने पिता का वंश आगे बढ़ता है. एक पुत्र का कर्तव्य है कि वह अपने माता-पिता की हर स्थिति परिस्थिति में सेवा करें.

Impact of 7 Number: 7 नंबर इतना देता है कि पीढ़ियां बैठकर खाती हैं, एलन मस्क, धोनी जैसे प्रमुख हस्तियों का संबंध है इस अंक से

पिता के ऋण चुकाने के लिए जन्म : एक बेटे का जन्म पिता की ऋण चुकाने के लिए होता है. आपके पूर्व जन्म के किसी भी प्रकार के ऋण को आपके यहां बेटा पैदा होकर चुकता है. मरणोपरांत आपका जलदान करता है एवं परिवार की सभी रीती नीतियों को आगे बढ़ाता है.

मोक्ष कारक हैं बेटियां : यदि आपके ऊपर पिछले जन्म का कोई भी कर्ज बाकी नहीं है तो आपके घर बेटा पैदा नहीं होगा सिर्फ बेटी पैदा होगी और कन्यादान करके आप मोक्ष का अनुसरण करेंगे. माना जाता है जिस व्यक्ति के जीवन में कोई भी कर्ज बाकी ना हो ऐसे व्यक्ति को कन्या संतति प्राप्त होती है. ऐसे व्यक्ति का यह अंतिम जन्म होता है इसके पश्चात इनका मोक्ष हो जाता है और बैकुंठ की प्राप्ति होती है.

Birthday Special: जन्म के दिन से जानें कैसा होगा आपके बच्चे का स्वभाव ! उसके देवता के बारे में भी जानिए

बेटियां कराती हैं इच्छापूर्ति : शास्त्र के अनुसार घर में पुत्री का होना बहुत ही शुभ माना जाता है कुछ पुरुषों का भाग्य तभी चमकता है जब उनके घर पुत्री का जन्म होता है. बेटी सदैव ही अपने पिता के यश और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करती है.

इच्छापूर्ति के लिए पुत्री : सुबह से उठते ही सबसे पहले पुरुष को अपनी पुत्री का चेहरा देखना चाहिए. पुत्री का चेहरा देखने से व्यक्ति के बड़े से बड़े कार्य सफल हो जाते हैं. जब भी आप घर से किसी आवश्यक कार्य हेतु बाहर निकलते हैं तो अपनी बेटी के सिर पर हाथ फेर कर और उसके हाथों को चूमकर बाहर निकले. आपका कार्य शत प्रतिशत बन जाएगा.

Ketu Remedies: केतु है अलगाव का ग्रह, सांसारिक मोहमाया से ले जाता है दूर ! करें ये आसान उपाय

homedharm

बेटी के जन्म से पिता को मिलता है मोक्ष, ऐसे लोगों का होता है ये अंतिम जन्म!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/daughters-bring-salvation-birth-of-daughter-is-auspicious-and-fruitful-know-importance-of-daughter-9155688.html

Hot this week

Topics

Makar Rashi 14 November Horoscope. Career, Business & Love

Last Updated:November 14, 2025, 06:30 ISTAaj ka Makar...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img