Friday, November 14, 2025
23 C
Surat

वार्षिक लक्खी मेला 2025: 7 अप्रैल से शुरू होगा महावीर जी का वार्षिक लक्खी मेला, 13 को निकलेगी ऐतिहासिक रथ यात्रा


Last Updated:

वार्षिक लक्खी मेला 2025: महावीर जी के वार्षिक लक्खी मेले के दौरान धर्मशालाओं और होटलों में बिना पहचान पत्र के किसी को भी ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज भी 20 से अधि…और पढ़ें

7 अप्रैल से शुरू होगा महावीर जी का लक्खी मेला, निकलेगी ऐतिहासिक रथ यात्रा

महावीर जी का वार्षिक मेला का 7 अप्रैल से होगा शुरू 

उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल श्री महावीर जी में इस साल का वार्षिक लक्खी मेला 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा. अहिंसा नगरी में लगने वाले इस मेले के लिए मंदिर कमेटी ने सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं. हर वर्ष लाखों श्रद्धालु इस मेले के दौरान पावन धाम महावीर जी पहुंचते हैं. इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना है.

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल और प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी ने बताया कि मेला 7 अप्रैल को ध्वज पूजन के साथ शुभारंभ होगा.उसी दिन मंदिर के मुख्य द्वार पर विशेष पूजा-अर्चना होगी.8 अप्रैल को भजन, सामूहिक आरती और शास्त्र प्रवचन होंगे.9 अप्रैल को कलाभिषेक, पूजन और प्रवचन के कार्यक्रम होंगे.

पंडाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
10 अप्रैल को महावीर जयंती पर प्रभात फेरी, झंडारोहण, जल यात्रा और विशेष सेवा कार्य जैसे कैदियों और अस्पतालों में फल वितरण किया जाएगा. 11 अप्रैल को मान स्तंभ की प्रतिमाओं का अभिषेक, पूजन और भजन संध्या के बाद रात 8 बजे गौरव जैन एंड पार्टी और वीणा कैसेट्स की प्रस्तुति होगी. 12 अप्रैल को जहां दिन में पूजन, आरती और शास्त्र प्रवचन होंगे. वहीं शाम 4 बजे नाजिम की सवारी निकाली जाएगी. इसी दिन मेले के पंडाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात 8:30 बजे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा. जिसमें देशभर के प्रख्यात कवि अपनी रचनाओं से समां बांधेंगे.

13 अप्रैल को ऐतिहासिक रथ यात्रा 
13 अप्रैल को भगवान महावीर की ऐतिहासिक रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो मुख्य मंदिर से शुरू होकर गंभीर नदी के तट तक जाएगी और धार्मिक अनुष्ठानों के बाद मंदिर लौटेगी. 14 अप्रैल को गंभीर नदी तट पर पारंपरिक कुश्ती दंगल का आयोजन होगा, जिसके साथ ही मेले का समापन किया जाएगा.

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं
मेले के दौरान धर्मशालाओं और होटलों में बिना पहचान पत्र के किसी को भी ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज 20 से अधिक विशेष बसें चलाएगा. वहीं रेलवे ने भी विशेष व्यवस्था की है — मुंबई से अमृतसर के बीच चलने वाली पश्चिम एक्सप्रेस को 6 से 13 अप्रैल तक महावीर जी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव मिलेगा.

homedharm

7 अप्रैल से शुरू होगा महावीर जी का लक्खी मेला, निकलेगी ऐतिहासिक रथ यात्रा

Hot this week

Topics

Instant Poha Suji Breakfast। झटपट ब्रेकफास्ट आइडिया

Instant Poha Suji Breakfast: सुबह या शाम के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img