Friday, November 14, 2025
29 C
Surat

डोमिनेटिंग नेचर की होती हैं इन 3 मूलांक वाली लड़कियां, इनके आगे पति भी बना रहता है चूहा


Last Updated:

Dominating Nature Women: जन्मतिथि के माध्यम से आज हम आपको उन मूलांक की लड़कियों के बारे में बताएंगे, जो काफी डोमिनेटिंग नेचर की होती हैं. ये अपने पार्टनर से बेहद प्रेम करती हैं लेकिन इनकी कही गई बात ही आखिरी बा…और पढ़ें

डोमिनेटिंग नेचर की होती हैं इन 3 मूलांक वाली लड़कियां, हमेशा चलता है इनका राज

डोमिनेटिंग नेचर की होती हैं इन 3 मूलांक वाली लड़कियां

हाइलाइट्स

  • मूलांक 2, 5 और 8 की लड़कियां डोमिनेटिंग नेचर की होती हैं.
  • मूलांक 5 की पत्नियों के आगे पति भी चूहा बने रहते हैं.
  • मूलांक 8 की लड़कियां शादी के बाद पति के घर पर राज करती हैं.

अंक शास्त्र ज्योतिष शास्त्र की ही एक अन्य शाखा है, यहां आप जन्मतिथि के आधार पर वर्तमान और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही अंक शास्त्र सबसे ज्यादा भरोसेमंद भी माना जाता है. आज हम आपको उन मूलांक वाली लड़कियों के बारे में बताएंगे, जो काफी डोमिनेटिंग नेचर की मानी जाती हैं. इन मूलांक वाली लड़कियां किसी भी रिलेशन में अपनी मर्जी चलाती हैं और इनके आगे किसी की चलती भी नहीं है. ये परिजन हों या लाइफ पार्टनर, हमेशा सभी की केयर करती हैं और हर किसी की खुशी का ध्यान रखती हैं लेकिन अपने आगे किसी की भी नहीं चलने देतीं. आइए जन्मतिथि के माध्यम से जानते हैं किस मूलांक की लड़कियों में डोमिनेटिंग नेचर होता है…

मूलांक 2
किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोगों को मूलांक 2 होता है और इस मूलांक के स्वामी चंद्रमा हैं. इस मूलांक की लड़कियां स्वभाव से ही काफी डोमिनेटिंग नेचर की होती हैं. ये आसानी से दूसरों से काम निकलवा लेती हैं और इनको पता होता है कि किस व्यक्ति के साथ कैसा व्यवहार करना सही रहेगा. इस मूलांक की लड़कियों में लीडरशिप क्वालिटी बहुत अच्छी देखने को मिलती है और ये अपने ढंग से काम करना पसंद करती हैं.

मूलांक 5
किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोगों को मूलांक 5 होता है और इस मूलांक के स्वामी ग्रहों के राजकुमार बुध है. इस मूलांक वाली लड़कियों के आगे किसी की भी नहीं चलती. यहां तक कि इस मूलांक वाली पत्नियों के आगे पति भी चूहा बने रहते हैं और पूरे घर में केवल इनकी ही चलती है. घर-परिवार में इनकी ही बात अंतिम बात मानी जाती है. इनको अपने काम और जिंदगी में दूसरों का दखलअंदाजी करना ज्यादा पसंद नहीं है.

मूलांक 8
किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों को मूलांक 8 होता है और इस मूलांक के स्वामी शनिदेव हैं. इस मूलांक वालों की लड़कियां काफी डोमिनेटिंग नेचर की होती हैं और हर तरीके का काम बिना किसी झंझट के कर लेती हैं. इस मूलांक की लड़कियां शादी के बाद अपने पति के घर पर राज करती हैं और पति इनकी हर बात मानते भी हैं. ये हर कार्य को अपने तरीके से करना पसंद करती हैं और एक रानी की तरह अपना जीवन यापन करती हैं.

homeastro

डोमिनेटिंग नेचर की होती हैं इन 3 मूलांक वाली लड़कियां, हमेशा चलता है इनका राज


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/girls-with-numerology-numbers-2-5-and-8-have-dominating-nature-after-marriage-they-rule-on-husband-and-in-laws-9158262.html

Hot this week

Topics

Mercury in 7th house। बुध सातवें भाव के प्रभाव

Mercury In 7th House: कुंडली में बुध का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img