Last Updated:
Rishikesh hidden pool : ये पूल तपोवन से करीब दो किलोमीटर दूर है, जो ऋषिकेश के मुख्य हिस्से से थोड़ा हटकर है. इस पूल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इसे केवल कुछ पर्यटक ही खोज पाते हैं.
ऋषिकेश का ये हिडन पूल है प्रकृति की छांव में छुपा खजाना
हाइलाइट्स
- ऋषिकेश का हिडन पूल जंगल के बीच स्थित है.
- तपोवन से 2 किमी दूर है ये प्राकृतिक जलाशय.
- यहां का शांतिपूर्ण वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करता है.
ऋषिकेश. उत्तराखंड का ऋषिकेश एक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व रखने वाला स्थल है. ये शहर न केवल अपनी धार्मिकता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि ये एक बेहतरीन पर्यटन स्थल भी है. ऋषिकेश में हर साल देश-विदेश से लाखों लोग आते हैं, जो न केवल यहां की धार्मिक गतिविधियों में भाग लेते हैं, बल्कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद लेते हैं. ये शहर गंगा नदी के किनारे बसा है. यहां के वॉटरफॉल, बीच और हरे-भरे जंगल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऋषिकेश में कई प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं, यहां एक हिडन और बेहद सुंदर पूल भी है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ये हिडन पूल आपके ऋषिकेश दौरे को यादगार बना सकता है.
चारों ओर घना जंगल
ऋषिकेश में स्थित ये हिडन पूल एक प्राकृतिक जलाशय है, जो जंगल के बीचों-बीच है. ये पूल तपोवन से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है, जो ऋषिकेश के मुख्य क्षेत्र से थोड़ा हटकर है. इस पूल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, क्योंकि ये एक छिपा हुआ खजाना है, जिसे केवल कुछ पर्यटक ही खोज पाते हैं. इस पूल को किसी ने नहीं बनाया है, बल्कि यह पूरी तरह से प्राकृतिक रूप निर्मित है. यहां की शांति और सुंदरता पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. इस पूल पूरी तरह नि:शुल्क है. आप यहां परिवार और दोस्तों के साथ आ सकते हैं और बिना किसी रोक-टोक के पानी में नहाने का आनंद ले सकते हैं. चारों ओर घने जंगल और पहाड़ी इलाका है, जो इस पूल को और भी आकर्षक बनाता है. इसके आसपास की प्राकृतिक सुंदरता आपको एक अलग ही अनुभव देती है.
नीला और शांत पानी
Bharat.one के साथ बातचीत में पर्यटक हिमांशु कहते हैं कि ऋषिकेश का ये हिडन पूल एक अद्भुत और सुंदर स्थल है, जो पर्यटकों के लिए अनूठा है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता और शांतिपूर्ण वातावरण इसे ऋषिकेश के अन्य पर्यटक स्थलों से अलग बनाते हैं. ये पूल एकदम स्वच्छ और साफ है, जो यहां के शुद्ध पर्यावरण का प्रमाण है. इसके पानी का रंग नीला और शांति से भरा है. यहां की हवा में ठंडक और ताजगी महसूस होती है. यहां आपको किसी प्रकार का शोर-शराबा नहीं मिलेगा. अगर आप ऋषिकेश की यात्रा पर हैं, तो इस हिडन पूल की देखना न भूलें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-this-hidden-pool-of-rishikesh-is-a-treasure-hidden-in-the-shade-of-nature-local18-9158329.html







