Wednesday, November 12, 2025
20.5 C
Surat

Fact Check: धंसे गाल, पिचके हुए होठ और गायब स‍िर के बाल… करण जौहर को ये क्‍या हो गया?


Last Updated:

करण जौहर की लेटेस्ट तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. तस्वीर में बिना मेकअप और लाइट्स के करण को देख लोग उनकी सेहत पर सवाल उठा रहे हैं. करण ने वेट लॉस को हेल्दी लाइफस्टाइल का नतीजा बताया है.

धंसे गाल, पिचके हुए होठ और गायब स‍िर के बाल... करण जौहर को ये क्‍या हो गया?

करण जौहर की ये लेटेस्‍ट तस्‍वीर रेड‍िट पर वायरल हो रही है.

हाइलाइट्स

  • करण जौहर की लेटेस्ट तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया.
  • करण ने वेट लॉस को हेल्दी लाइफस्टाइल का नतीजा बताया.
  • कुछ लोगों ने करण की सेहत पर सवाल उठाए.

Karan Johar Viral Photo: न‍िर्माता-न‍िर्देशक, होस्‍ट, एंकर, एक्‍टर करण जौहर के ल‍िए आप कई नाम इस्‍तेमाल कर सकते हैं. पर करण अपने इन सभी क‍िरदारों में कई बार ट्रोल‍िंग का श‍िकार हो चुके हैं. करण जौहर प‍िछले काफी समय से मीड‍िया से दूर हैं और इन द‍िनों अपनी लेटेस्‍ट पंजाबी फिल्‍म ‘अकाल’ के प्रमोशन के ल‍िए फिर से मीड‍िया के समाने नजर आ रहे हैं. लेकिन ऐसे में करण जौहर की एक ताजा तस्‍वीर ने हंगामा मचा द‍िया है. उनकी इस लेटेस्‍ट तस्‍वीर को देख हर कोई हैरान है कि आखिर ‘करण जौहर को ये क्‍या हो गया है?’ इतना ही नहीं करण की इस तस्‍वीर को देख ये भी सवाल पूछ रहे हैं कि कहीं वह क‍िसी बीमारी से तो नहीं जूझ रहे? चल‍िए आपको बताते हैं इस तस्‍वीर का सच.

दरअसल करण जौहर की ये लेटेस्‍ट तस्‍वीर रेड‍िट पर वायरल हो रही है. ज‍िसमें ल‍िखा गया है, ‘Probably the only close up pic you’ll get without bright lights and pounds of make up… Karan Johar’ ( ये करण जौहर की शायद अकेली तस्‍वीर होगी ज‍िसमें वह ढेर सारे मेकअप और चमकीली लाइटों के ब‍िना नजर आ रहे हैं.) करण जौहर की इस फोटो को देख कई लोगों का कहना है कि करण जौहर बीमार लग रहे हैं. वहीं एक यूजर ने ल‍िखा, ‘अरे इसे कोई वड़ा पाव ख‍िला दो यार. बंदा जवान द‍िखने के चक्‍कर में पूरा येड़ा (पागल) लग रहा है.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने ल‍िखा, ‘ इनके इतने दोस्‍त हैं, इनका कोई भी दोस्‍त र‍िएल‍िटी चैक क्‍यों नहीं देता?’ एक दूसरे यूजर ने करण की हेल्‍थ पर च‍िंता जताते हुए ल‍िखा, ‘मैं उम्‍मीद करता हूं कि वो हेल्‍दी हैं. करण को अपनी सेहत का ध्‍यान रखना चाह‍िए न क‍ि अपने लुक्‍स के पीछे पड़े रहना चाहिए.’




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-happened-to-karan-johar-his-latest-photo-viral-shocking-weight-loss-questions-raised-9158701.html

Hot this week

बुधवार को जरूर करें गणेश आरती, चढ़ाएं ये वाला फल, माना जाता है शुभ

https://www.youtube.com/watch?v=IJKafzL8kLQ बुधवार का दिन भगवान गणेश जी की उपासना...

Topics

बुधवार को जरूर करें गणेश आरती, चढ़ाएं ये वाला फल, माना जाता है शुभ

https://www.youtube.com/watch?v=IJKafzL8kLQ बुधवार का दिन भगवान गणेश जी की उपासना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img